TRENDING TAGS :
शादी का कार्ड दिखाकर निकाल सकते हैं ढाई लाख रुपए, किसानों को भी मिली बड़ी राहत
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नोटबंदी के नौवें दिन शादी वाले घरों और किसानों को बड़ी राहत दी है। वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फेेंस में बताया कि जिन घरों में शादी है वो लोग भी कार्ड दिखाकर ढाई लाख रुपए तक निकाल सकते हैं। ये पैसा माता या पिता में से कोई भी निकाल सकता है। इसके अलावा किसान बीज और खाद खरीदने और बाकी कामों के लिए एक हफ्ते में अब 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। वहीं, कल से नोट बदलने की सीमा घटा दी गई है। 4500 रुपए के पुराने नोटों की जगह सिर्फ 2 हजार रुपए ही बदले जाएंगे। ताकि सभी जरूरतमंद लोगों के पास नई करेंसी पहुंच सके।
और क्या बताया वित्त सचिव ने ?
-शक्तिकांत दास ने कहा कि इकोनॉमी का प्रमुख हिस्सा खेती है।
-इस बार बारिश अच्छी हुई है, जिसका सीधा असर एग्रीकल्चर पर पड़ेगा।
-सरकार ने फसल बीमा प्रीमियम की सीमा को 15 दिन बढ़ाने का फैसला लिया है।
-सभी एटीएम को अपडेट करने के लिए टास्क फोर्स एक रोडमैप तैयार करेगा।
-ग्रुप सी तक के गवर्नमेंट इम्प्लॉइज 10 हजार तक की सैलरी एडवान्स में निकाल सकेंगे।
-ये उनकी नवंबर की सैलरी में एडजस्ट हो जाएगा और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।