TRENDING TAGS :
CIC ने गृह मंत्रालय से मांगी सोनिया गांधी की नागरिकता की जानकारी
केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने गृह मंत्रालय को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता का ब्योरा देने के लिए कहा है।
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने गृह मंत्रालय को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नागरिकता का ब्योरा देने के लिए कहा है। केंद्रीय सूचना आयोग ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह सोनिया गांधी की नागरिकता से संबंधित जानकारी मांगने वाली आरटीआई याचिका का जवाब दे।
दरअसल, उज्जैन स्थित एक आरटीआई कार्यकर्ता ने विदेश मंत्रालय से सोनिया गांधी समेत विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता दिए जाने का ब्योरा मांगा था। इसके साथ ही आरटीआई कार्यकर्ता ने सोनिया गांधी की नागरिकता आवेदन के साथ सहयोगी दस्तावेजों, अधिसूचना, आदेश, नियम, गांधी की भारतीय नागरिकता से संबंधित पत्राचार और सत्यापन प्रक्रिया के नोट पत्रों के प्रमाणित प्रति की भी मांग की थी।
यह भी पढ़ें ... PM मोदी का सोनिया पर निशाना, कहा- इटली ने बनाया गुनहगार, मैंने नहीं
विदेश मंत्रालय ने इसका जवाब देने की जगह मामले को गृह मंत्रालय के पास स्थानांतरित कर दिया। गृह मंत्रालय ने भी इसका जवाब नहीं दिया। अब मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने गृह मंत्रालय को आवेदन का जवाब देने को कहा है।
माथुर ने कहा कि रिकॉर्ड देखने से पता चलता है कि गृह मंत्रालय का कोई जवाब नहीं आया है। आयोग निर्देश देता है कि इस आदेश के प्राप्त होने के 15 दिन के अंदर गृह मंत्रालय याचिकाकर्ता को जवाब दे। मुख्य सूचना आयुक्त ने गृह मंत्रालय के मुख्य सूचना अधिकारी को भी अगली सुनवाई में पेश होने के लिए कहा है।