×

CM केजरीवाल ने दी PM मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PM को 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है।

Shreya
Published on: 11 April 2020 2:22 PM IST
CM केजरीवाल ने दी PM मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह
X
CM केजरीवाल ने दी PM मोदी को लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने PM को 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है। उन्होंने ये भी कहा कि लॉकडाउन पर राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लेना होगा, क्योंकि केवल राज्य सरकारें इस दिशा में फैसला लेती हैं तो ये कारगर नहीं होगा। केजरीवाल ने अपना सुझाव देते हुए कहा कि अगर सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोई ढील देती भी है तो भी ट्रांसपोर्ट की सुविधा को हर हाल में बंद रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन पर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

ओडिशा और पंजाब में पहले ही किया जा चुका है विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रखने को कहा है। इससे पहले कई अन्य राज्यों ने भी केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह चुके हैं। आपको बता दें कि ओडिशा और पंजाब में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार किया जा चुका है।

मायावती ने भी लॉकडाउन जारी रखने की दी सलाह

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता मायावती ने भी पीएम मोदी को आगे भी लॉकडाउन जारी रखने की सलाह दी है। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कोरोना वायरस के घातक प्रकोप की वजह से देश में जारी 21-दिवसीय लॉकडाउन को, इसकी हर स्तर पर गहन समीक्षा करके जनहित का भी पूरा-पूरा ध्यान रखकर यदि केन्द्र सरकार आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो बसपा इसका स्वागत करेगी।

यह भी पढ़ें: लाशों के ढेर पर बैठा ये देश, एक दिन में हुईं दो हजार से अधिक मौतें

कई विशेषज्ञों ने भी दी यह सलाह...

बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस बैठक से पहले कई राज्य व कई विशेषज्ञों मे केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वो 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखें। सभी ने PM मोदी से 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आग बढ़ाने की बात कही है।

मरीजों का आंकड़ा़

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 7447 से ज्यादा हो गई है। 239 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 183 नए केस आने के बाद कुल आंकड़ा 900 के पार चला गया है।

यह भी पढ़ें: यहां 24 घंटे लगाना पड़ता है मास्क, बहुत ही खतरनाक है ये जगह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story