TRENDING TAGS :
सीएम केजरीवाल को बेटी के अपहरण की धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच
दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय को 9 जनवरी को एक गुमनाम मेल मिला जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी दी गई है। इससे एक बात तो साफ है कि दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेटी को किडनैप करने की सीधी धमकी दे रहे हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय को 9 जनवरी को एक गुमनाम मेल मिला जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी दी गई है। इससे एक बात तो साफ है कि दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री की बेटी को किडनैप करने की सीधी धमकी दे रहे हैं।
यह गुमनाम मेल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम की बेटी हर्षिता केजरीवाल के लिए एक सुरक्षात्मक सेवा अधिकारी (PSO) की तैनाती कर दी है। वहीं इस मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। फिलहाल साइबर सेल यह पता लगाने में जुट गया है कि आखिर यह मेल कहां से आया है।
ये भी पढ़ें...अरविंद केजरीवाल की खांसी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाया मज़ाक, गडकरी ने बीच में टोका
Next Story