×

नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर से हमें गहरी निराशा : कांग्रेस

Rishi
Published on: 26 July 2017 10:18 PM IST
नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर से हमें गहरी निराशा : कांग्रेस
X

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश के इस्तीफे पर गहरी निराशा व्यक्त की और कहा कि पार्टी महागठबंधन के घटकों के बीच उपजे वैचारिक मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेगी, ताकि पांच साल के लिए मिले जीत के जनादेश का सम्मान किया जा सके।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर से हमें गहरी निराशा हुई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में हम, खासतौर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भीतर नीतीश कुमार के लिए एक राजनेता के रूप में बहुत सम्मान है।"

ये भी देखें:गठबंधन तो टूटना ही था, लालू की राजनीति में ईमानदारी की कोई जगह नहीं

उन्होंने कहा, "बिहार के लोगों ने महागठबंधन को उसकी नीतियों, सिद्धांतों और सामूहिक नेतृत्व के आधार पर पांच साल का जनादेश दिया था।"

सुरजेवाला ने कहा कि 2015 की जीत भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक जनादेश भी थी, जिन्होंने बिहार के लोगों का अपमान करने की कोशिश की थी।

ये भी देखें:नीतीश बीजेपी के साथ सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा, सुशील फिर बनेंगे उपमुख्यमंत्री!

उन्होंने कहा, "बिहार के लोगों ने हमारी नीतियों, सिद्धांतों और नेतृत्व के आधार पर महागठबंधन को सम्मान दिया।"

सुरजेवाला ने कहा, "हम लगातार कोशिश करेंगे कि बिहार के लोगों द्वारा पांच साल के लिए दिए गए जनादेश का पूरी तरह सम्मान किया जाए। जो भी वैचारिक मतभेद पैदा हुए हैं, उन्हें हम आपस में सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से बातचीत कर दूर करने की कोशिश करने की कोशिश करेंगे।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story