×

कांग्रेस को झटका देने के लिए MCD चुनाव कम था क्या, जो इस बड़े नेता ने कह दिया 'अच्छा चलता हूँ'

Rishi
Published on: 26 April 2017 6:13 PM IST
कांग्रेस को झटका देने के लिए MCD चुनाव कम था क्या, जो इस बड़े नेता ने कह दिया अच्छा चलता हूँ
X

मुंबई : कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है, उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कामत ने कहा मैं पिछले बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिला था और सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने बताया गांधी से 3 फरवरी को अनुरोध किया था कि वह उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दें।

ये भी देखें :MCD चुनाव: खाता भी नहीं खोल पाई योगेंद्र यादव की स्वराज इंडिया, हार पर ये कहा

राहुल और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मैं सोनिया और राहुल को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया। कामत पार्टी में राजस्थान, दादरा, नगर हवेली समेत दमन एवं दीव के साथ गुजरात के मामलों के प्रभारी थे।

कामत जून 2016 में भी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन राहुल के कहने पर उन्होंने तब जो न किया वो अब कर दिखाया है। वहीँ संप्रग सरकार के दौरान जुलाई 2011 में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। कामत मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा से 1984, 1991, 1998, 2004, 2009 में सांसद रहे हैं, मनमोहन सिंह सरकार में कामत केंद्रीय गृह राज्य के साथ संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रहे हैं।

कामत ऐसे नेता रहे हैं पार्टी के अन्दर, जो मुंबई की राजनीति पर अच्छी पकड़ रखता है, इनके जाने से कांग्रेस को मुंबई में काफी नुकसान होगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story