×

मध्य प्रदेश : मंत्रिपद नहीं मिला तो इस्तीफे की धमकी दे रहे विधायक जी

मध्य प्रदेश में में वर्षों बाद कांग्रेस का वनवास समाप्त हुआ लेकिन सरकार गठन के बाद जब मंत्री पद पाने के लिए खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह 'दत्तीगांव' ने उन्हें मंत्री न बनाए जाने को क्षेत्र की जनता के अपमान से जोड़ दिया और विधायक पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दे डाली।

Rishi
Published on: 28 Dec 2018 3:01 PM IST
मध्य प्रदेश : मंत्रिपद नहीं मिला तो इस्तीफे की धमकी दे रहे विधायक जी
X

भोपाल : मध्य प्रदेश में में वर्षों बाद कांग्रेस का वनवास समाप्त हुआ लेकिन सरकार गठन के बाद जब मंत्री पद पाने के लिए खींचतान तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह 'दत्तीगांव' ने उन्हें मंत्री न बनाए जाने को क्षेत्र की जनता के अपमान से जोड़ दिया और विधायक पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दे डाली।

ये भी देखें : मध्य प्रदेश: मंत्री न बनाए जाने पर कांग्रेस में विद्रोह, राहुल गांधी से मुलाकात करने कंसाना पहुंचे दिल्ली

कांग्रेस विधायक राजवर्धन सिंह विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से कहा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री जमुना देवी के रिश्तेदार उमंग सिंघार, सुभाष यादव के बेटे सचिन यादव को मंत्री बना दिया गया। मेरे पिता साधारण व्यक्ति थे इसलिए मुझे मंत्री नहीं बनाया गया। यह मेरा नहीं क्षेत्र की जनता का अपमान है।

ये भी देखें : मध्य प्रदेश में Oath Ceremony: कमलनाथ कैबिनेट में 28 मंत्री, 22 बने हैं पहली बार

राजवर्धन ने कहा, उनके खून में दोगलापन नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टिकट दिलाया था, वह इस्तीफा भी उन्हें सौंपेगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story