TRENDING TAGS :
उपेंद्र कुशवाहा से मिले कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अटकलें तेज
नई दिल्ली: एनडीए से नाता तोड़ने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अहमद पटेल ने मुलाकात की।
यह भी पढ़ें.....उपेंद्र कुशवाहा को तगड़ा झटका, अपने ही हो गए बागी- दो भागों में बंटी RLSP
महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज
अहमद पटेल की इस मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। यह मुलाकात उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली स्थिति आवास पर हुई।
यह भी पढ़ें.....इधर के न उधर के रहे कुशवाहा, नीतीश विरोध में पार्टी हुई अस्तित्वहीन
दो भागों में बंटी कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी
वहीं इससे पहले आज रालोसपा के दो विधायक और एक विधान पार्षद ने एनडीए में रहने का फैसला किया है। वे तीनों नेता उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने से नाराज थे। शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर ललन पासवान, सुधांशु शेखर और संजीव श्याम सिंह ने रालोसपा पर दावा ठोंकते हुए उपेन्द्र कुशवाहा पर स्वार्थ की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें.....राफेल डील: फैसले में तथ्यात्मक सुधार के लिए सरकार ने SC में दाखिल की याचिका
केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा
बीते 10 दिसंबर को एनडीए के साथ गठबंधन में सीटों के बटवारे में तालमेल नहीं बैठ पाने की वजह से उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
विधायक ललन पासवान ने कहा, 'आरएलएसपी हमारी है। सुधाशुं शेखर जी को एनडीए में मंत्री बनना चाहिए। हम शुरुआत से एनडीए में हैं। हम 2019 में भी नरेंद्र मोदी को पीएम बनते देखना चाहते हैं। हमारा कुशवाहा जी से अब कोई संबंध नहीं है। वह महागठबंधन के साथ चले गए।'
यह भी पढ़ें.....सपा ने अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए सौंपा ज्ञापन, जानिए पूरा मामला
इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए स्पेशल पैकेज देने की घोषणा की, लेकिन लोगों का लगा था कि बिहार के अच्छे दिन आएंगे और ये वादा पूरा नहीं हो सका।