×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हार के बाद कांग्रेस का नया फरमान, टीवी डिबेट्स में शामिल नहीं होंगे प्रवक्ता

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने नया फरमान जारी किया है। कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट में शामिल न होने का निर्देश दिया है। पार्टी ने गुरुवार को जानकारी दी है कि वह पार्टी के प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट्स में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी।

Dharmendra kumar
Published on: 30 May 2019 9:57 AM IST
हार के बाद कांग्रेस का नया फरमान, टीवी डिबेट्स में शामिल नहीं होंगे प्रवक्ता
X

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने नया फरमान जारी किया है। कांग्रेस ने अपने सभी प्रवक्ताओं को किसी भी टीवी डिबेट में शामिल न होने का निर्देश दिया है। पार्टी ने गुरुवार को जानकारी दी है कि वह पार्टी के प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट्स में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी।

यह भी पढ़ें...लखनऊ के होटल हेरिटेज में लगी भीषण आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस ने एक महीने के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को न भेजने का फैसला किया है। सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न बुलाएं।'



यह भी पढ़ें...इजराइल में फिर होंगे चुनाव, प्रधानमंत्री नेतन्याहू गठबंधन बनाने में नाकाम

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान यह बात उठी थी कि प्रवक्ताओं को मीडिया चैनल्स पर होने वाली डिबेट में न जाने दिया जाए। जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी मोदी सरकार पर शुरुआती एक महीने तक किसी भी टीका-टिप्पणी और आलोचना से बचना चाहती है, इसलिए यह फैसला किया गया है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story