×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गरीबों का ख्याल नहीं : अमीरों की है ये सरकार : राहुल 

राहुल गांधी आज गुजरात में संभवत: दिसंबर में होने वाले चुनाव का विगुल फूंकेंगे। तीन दिनों जनसंवाद यात्रा राहुल सड़क मार्ग से करते हुए पूरे गुजरात का चुनावी दौरा

Anoop Ojha
Published on: 25 Sept 2017 12:14 PM IST
गरीबों का ख्याल नहीं : अमीरों की है ये सरकार : राहुल 
X
सप्तपुरी द्वारका से राहुल करेंगे गुजरात चुनाव का शंखनाद, आज से जनसंवाद यात्रा

द्वारका: द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में उनकी तीखी आलोचना की और नोटबंदी ,जीएसटी के लिए जमकर हमला बोला। नोटबंदी पर सरकार और पीएम को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने बिना किसी से सलाह लिए हिंदुस्तान की इकॉनमी पर जबरदस्त आक्रमण किया। इसके बाद और वह वहां नहीं रुके। नोटबंदी से छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को जबरदस्त चोट लगी और फिर सरकार जीएसटी लेकर आ गई।' राहुल ने सरकार पर अमीर लोगों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हिंदुस्तान में जो कमजोर और गरीब हैं उनके लिए इनके दिल में जगह नहीं है। लेकिन अमीर के लिए यह सब दरवाजे खोल देते हैं।'

ये भी देखें: BHU बवाल पर मोदी-शाह ने की CM योगी से बात, जरूरी कदम उठाने को कहा

उन्होंने गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं और गरीबों की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस जो वायदे करती है उसे पूरा करती है ।

चुनाव से पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं। राहुल जब गुजरात पहुंचे तो पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया। अब तक आम आदमी पार्टी के साथ दिखते रहे हार्दिक के इस ट्वीट ने नई अटकलों को जन्म दिया है। अब ये माना जा रहा है कि पटेल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं ।

ये भी देखें: पीपली लाइव के निर्देशक महमूद फारूखी रेप केस में बरी, दिल्ली HC ने दी क्लीनचिट

इसके पहले शारदापीठ में द्वारकाधीश के चरणों में मत्था टेक कर राहुल गांधी ने अपने अभियान की सफलता ​के लिए आर्शीवाद मांगा। राहुल गांधी आज गुजरात में संभवत: दिसंबर में होने वाले चुनाव का बिगुल फूंकेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली जनसंवाद यात्रा राहुल सड़क मार्ग से करते हुए पूरे गुजरात का चुनावी दौरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष की 3-3 दिनों की कुल 4 जनसंवाद यात्राएं होंगी और इसके तहत वह 12 दिनों में लगभग पूरे गुजरात का सफर तय करेंगे। जनसंवाद यात्रा की शुरुआत के लिए हिंदू धर्म नगरी द्वारका से राहुल की यात्रा के राजनीति मायने निकाले जा रहें है।

यह भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: शाह, आडवाणी, राजनाथ, जेटली शामिल

सप्तपुरी द्वारका से राहुल करेंगे गुजरात चुनाव का शंखनाद, आज से जनसंवाद यात्रा

दिसंबर में होने वाले गुजरात चुनाव के मद्देनजर वह कांग्रेस की चुनावी कैंपेन की बागडोर अपने हाथों में लेंगे। द्वारका से जनसंवाद यात्रा की शुरुआत करने के पीछे भी कांग्रेस का एक खास मकसद है। गुजरात दंगे के बाद 2002 से लेकर 2012 तक गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का ध्रुवीकरण धार्मिक आधार होता रहा है। जिसका नुकसान कांग्रेस को हुआ है। कांग्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के तुष्टिकरण का आरोप भी लगता रहा है।

यह भी पढ़ें: राजीव महर्षि बने नए CAG, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

साफ है कि बहुसंख्यक समुदाय में संकेत देने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में द्वारका से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती थी। जनसंवाद यात्रा से कांग्रेस उपाध्यक्ष 22 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी को उखाड़ फेंकने का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:सपा के अंतर्कलह की अंतहीन कथा! अब शिवपाल ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

वहीं दूसरी तरफ इस राजनीतिक गहमागहमी में एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कांग्रेस यदि हमारी मांगें मान ले तो हम चुनाव में कांग्रेय को समर्थन दे सकते हैं।



\
Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story