TRENDING TAGS :
16 पार्टियों ने राष्ट्रपति, CEC को लिखा पत्र, कहा- जल्दी न लाने दें बजट, BJP को होगा फायदा
नई दिल्ली: केंद्र सरकार और विपक्ष में अब आम बजट को लेकर भिड़ंत के आसार दिखने लगे हैं। दरअसल, कांग्रेस सहित 16 विपक्षी पार्टियों ने राष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार तय समय से पहले बजट लाकर यूपी सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में फायदा उठाना चाहती है।
गौरतलब है कि इससे पहले संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंगलवार को बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने का फैसला लिया था। 1 फरवरी को वित्त मंत्री जेटली बजट पेश करेंगे। विपक्षी पार्टियों का मानना है कि इस बार बजट तय समय (अमूमन बजट फ़रवरी के आखिरी हफ्ते में पेश किया जाता रहा है) से लगभग तीन हफ्ते पहले लाया जा रहा है, जिसमें बीजेपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फायदा उठा सकती है।
ये भी पढ़ें ...31 जनवरी से शुरू होगा संसद का सत्र, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा आम बजट
सरकार ला सकती है रिझाने वाले स्कीम
विपक्षी पार्टियों ने यह पत्र पिछले हफ्ते भेजा था। इसमें केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए गए हैं। विपक्षी पार्टियों का मानना है कि सरकार लोगों को रिझाने वाले स्कीम लाकर चुनावी फायदा लेना चाहती है।
सरकार को जल्दी बजट लाने से रोकें
पत्र में आगे कहा गया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए सरकार को जल्दी बजट लाने से रोका जाना चाहिए। इस पत्र में साल 2012 का भी जिक्र करते हुए लिखा गया है कि तब भी यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने थे लेकिन यूपीए सरकार ने बजट को 16 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया था।
ये भी पढ़ें ...UP का ओपिनियल पोल: अभी हुए चुनाव तो सपा रहेगी बहुमत से दूर, BJP दूसरी बड़ी पार्टी
जल्दी बजट से मतदान पर पड़ेगा प्रभाव
इस पात्र पर जिन लोगों के हस्ताक्षर हैं उनमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, सीताराम येचुरी, राम गोपाल यादव और शरद यादव शामिल हैं। सरकार के इस कदम पर एतराज जताते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'जल्दी बजट आने से चुनाव में होने वाले मतदान पर प्रभाव पड़ना तय है।'