TRENDING TAGS :
दिल्ली में कोरोना का विकराल रूप: हर घंटे हो रहीं इतनी मौतें, मचा हाहाकार
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। दिल्ली में कोरोना से हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि यहां हर घंटे में पांच लोग जानलेवा कोरोना महामारी की वजह से जिंदगी की जंग हार रहे हैं।
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। दिल्ली में कोरोना से हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि यहां हर घंटे में पांच लोग जानलेवा कोरोना महामारी की वजह से जिंदगी की जंग हार रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में इतने मरीजों की हुई मौत
राजधानी दिल्ली में चार दिनों में लगातार कोरोना वायरस की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं अगर सिर्फ पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 121 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 4454 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो यहां 7 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। फ़िलहाल राजधानी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 34 हजार 317 हो गई है।
ये भी पढ़ें: फिर लॉकडाउन होगा देश: आज हो सकता है ऐलान, मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक
इतने एक्टिव मरीज
वहीं अगर दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की बात करें तो यहां एक्टिव के की संख्या 37,329 हो गई है। राजधानी में संक्रमण की दर 11.94 फीसदी है वहीं रिकवरी दर 91.42 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना की वजह से मौजूदा स्थिति देश के लिए चिंतित करने वाला विषय है। कोरोना संक्रमण के चलते यहां राज्य सरकार ने मास्क न पहनने पर पिछले हफ्ते जुर्माना भी बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है जो पहले 500 रुपये था।
ये भी पढ़ें: Cyclone Nivar: 120 KM की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, बस-ट्रेन सेवाएं निलंबित
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, गुजरात समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताई है। अदालत ने सोमवार को राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्ली में हालात बदतर हो रहे हैं और गुजरात में भी स्थिति बेकाबू होती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे इस बात की जानकारी दें कि उन्होंने संक्रमण रोकने के लिए क्या उपाय किए हैं।