×

दिल्ली में आवारा गाय ने युवक को मार डाला

रास्ते में एक आवारा गाय के आ जाने से उसकी मोटरसाइकिल उससे टकरा गयी। इसके आद आवारा गाय ने सींगों से हमला कर रवि का पेट चीर दिया।

Roshni Khan
Published on: 18 May 2019 10:12 AM IST
दिल्ली में आवारा गाय ने युवक को मार डाला
X

नयी दिल्ली: दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक आवारा गाय ने 27 वर्षीय एक युवक को मार डाला।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना देव प्रकाश शास्त्री मार्ग पर बृहस्पतिवार की शाम हुई। मृतक रवि टकराल मोटरसाइकिल से टोडापुर जा रहा था।

ये भी देंखे:चीन के लिए जासूसी करने के जुर्म में सीआईए के पूर्व अधिकारी को 20 साल की कैद

रास्ते में एक आवारा गाय के आ जाने से उसकी मोटरसाइकिल उससे टकरा गयी। इसके आद आवारा गाय ने सींगों से हमला कर रवि का पेट चीर दिया।

अधिकारी ने कहा कि उसे तत्काल एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया गया।

ये भी देंखे:टॉयलेट सीट पर हिन्दू देवी-देवताओं के तिरस्कार पर Amazon की बढ़ी मुश्किलें

पुलिस ने कहा कि रवि वाहन चालक था और इंद्रपुरी में अपने परिवार के साथ रहता था।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story