×

HAPPY BIRTHDAY: 82 साल के हुए दलाई लामा, हजारों तिब्बतियों ने दी शुभकामना

तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा आज गुरूवार 6 जुलाई को 82 साल के हो गए । उनके जन्मदिन पर हजारों तिब्बतियों ने शुभकामना दी । हजारों की संख्या

tiwarishalini
Published on: 6 July 2017 3:13 PM IST
HAPPY BIRTHDAY: 82 साल के हुए दलाई लामा, हजारों तिब्बतियों ने दी शुभकामना
X
दलाई लामा का बोत्सवाना दौरा रद्द होने के बाद चीन के सुर बदले

लेह : तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा आज गुरूवार 6 जुलाई को 82 साल के हो गए । उनके जन्मदिन पर हजारों तिब्बतियों ने शुभकामना दी । हजारों की संख्या में उनके अनुयायी परम्परागत पोशाक में लेह के नजदीक सिवाटसल पोंडरंग परिसर में जमा हुए और उनकी लंबी आयु की कामना की ।

दलाई लामा को उनके अनुयायी भगवान की तरह पूजते हैं । लामा ने ध्यान शिविर में भी हिस्सा लिया है।

दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर पूर्व तिब्बत के तक्तसर में हुआ था। वो 1969 में निर्वासित हुए थे ।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story