TRENDING TAGS :
दिल्ली में लेना है घर तो हो जाएं तैयार, DDA की 12,000 फ्लैट्स की नई स्कीम
अगर आप दिल्ली में घर लेने की सोच रहे है,तो ये आपके लिए अच्छा अवसर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की 12,000 फ्लैट वाली नई आवास योजना जल्द ही आने वाली है। इसके लिए डीडीए ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। इसकी मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास इस प्रस्ताव को भेज दिया है।
नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली में घर लेने की सोच रहे है,तो ये आपके लिए अच्छा अवसर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की 12,000 फ्लैट वाली नई आवास योजना जल्द ही आने वाली है। इसके लिए डीडीए ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। इसकी मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास इस प्रस्ताव को भेज दिया है।
इन जगहों पर होंगे फ्लैट्स
अधिकतर फ्लैट रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला में हैं। साल 2014 की योजना से यह फ्लैट खाली पड़े है। आधिकारिक स्रोत के मुताबिक, हमने अपनी ओर से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली है। यह प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।इस कारण हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
यह योजना वैसे ही रहेगी, अगर राज्यपाल कुछ बदलाव के लिए कहते हैं तभी हम उन्हें लागू करेंगे। दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल डीडीए के अध्यक्ष भी हैं। बैजल ने अप्रैल में वरिष्ठ अधिकारियों को नई योजना को जारी करने से पहले सार्वजनिक यातायात संपर्क और अन्य जरूरी मूलभूत बुनियादी चीजों के मौजूद होने को सुनिश्चित करने को कहा था।
MCD चुनावों के कारण हुई देरी
पिछले महीने की शुरुआत में डीडीए ने बताया कि यह योजना एमसीडी चुनाव होने के बाद जल्द ही जारी होगी। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव का आयोजन 23 अप्रैल को हुआ था। हालांकि, नई स्थानीय सरकार ने तीनों निगमों में अभी भी तक प्रभार ग्रहण नहीं किया है।
10 बैंकों से किया गठबंधन
इस शहरी निकाय ने 10 बैंकों के साथ आवेदन की बिक्री और योजना संबंधी लेन-देन के लिए गठबंधन किया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम लोग 8 बैंक के साथ इसके लिए पहले से जुड़े थे। लेकिन इस बार दो बैंकों आईसीआईसीआई और कैनरा बैंक को शामिल किया गया हैं।
ये बैंक पहले से जुड़े
पहले से जुड़े बैंक एक्सिस बैंक, यस बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं। यह योजना पहले फरवरी में जारी होने वाली थी लेकिन ऐसा बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण नहीं हो पाया।