×

बचने के लिए बालकनी से लगाई छलांग...पर जिंदगी ने छोड़ दिया साथ, दिल्ली द्वारका अग्निकांड ने छीना पूरा परिवार

Delhi News: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित सबद अपार्टमेंट में लगी आग की घटना में एक पूरा परिवार बिखर गया।

Gausiya Bano
Published on: 10 Jun 2025 11:20 AM IST (Updated on: 10 Jun 2025 1:15 PM IST)
Delhi News
X

Delhi News

Delhi News: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित सबद अपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आई है। अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर आग लग गई है, जिससे पूरी आसमान धुआं- धुआं हो गया। इस घटना से इलाके के लोगों में दशहत फैल गई क्योंकि आग की लपटे काफी तेज हैं। इस हादसे में अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदे तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 साल के दो बच्चे और उनके पिता शामिल हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची आठ दमकल गाड़ियां आग बुझान में जुटी है।

जलती आग से बचने की कोशिश में हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 13 में स्थित सबद अपार्टमेंट में भयानक आग लग गई। इस दौरान अपार्टमेंट में कई लोगों के फंसे हुए थे। लोग खुद को बचाने के लिए बालकनी पर आ गए, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। खुद को आग से बचाने के लिए दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) बालकनी से कूद गए। इसके बाद बच्चों के पिता यश यादव (35) ने भी जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी। इसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

आग बुझाने में जुटी आठ दमकल गाड़ियां

सबदा अपार्टेमेंट के सातवीं मंजिल पर लगी आग की जानकारी मिलते ही मौके पर आठ दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। फिलहाल दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। हालांकि, अभी तक आग लगने के पीछे का कारण सामने नहीं आया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story