×

जेल में ही रहेंगे माफिया मुख्तार अंसारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई परोल पर रोक

Rishi
Published on: 27 Feb 2017 11:13 AM IST
जेल में ही रहेंगे माफिया मुख्तार अंसारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई परोल पर रोक
X

दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्वांचल के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी को तगड़ा झटका दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थानीय कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें बीएसपी नेता और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को चुनाव प्रचार करने के लिए 4 मार्च तक पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया गया था।

यह भी पढ़ें...अंसारी बंधु BSP में शामिल, मुख्तार मऊ सदर तो घोसी सीट से अब्बास होंगे प्रत्याशी

कोर्ट ने यह फैसला चुनाव आयोग की याचिका के बाद लिया है। याचिका में कहा गया था कि मुख्तार अंसारी इलाके में चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। अब अंसारी को जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि यूपी चुनाव से पहले वो समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें...बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने मोदी पर कसा तंज, कहा- बिना दुम वाला जानवर

मुख्तार अंसारी पर दिल्ली के सीबीआई कोर्ट में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। साल 2005 में कृष्णानंद और छह अन्य लोगों को गाजीपुर के पास गोली मार दी गई थी।

सौ: ANI



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story