TRENDING TAGS :
जेल में ही रहेंगे माफिया मुख्तार अंसारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई परोल पर रोक
दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्वांचल के चर्चित माफिया मुख्तार अंसारी को तगड़ा झटका दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने स्थानीय कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें बीएसपी नेता और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को चुनाव प्रचार करने के लिए 4 मार्च तक पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया गया था।
यह भी पढ़ें...अंसारी बंधु BSP में शामिल, मुख्तार मऊ सदर तो घोसी सीट से अब्बास होंगे प्रत्याशी
कोर्ट ने यह फैसला चुनाव आयोग की याचिका के बाद लिया है। याचिका में कहा गया था कि मुख्तार अंसारी इलाके में चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। अब अंसारी को जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि यूपी चुनाव से पहले वो समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें...बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल ने मोदी पर कसा तंज, कहा- बिना दुम वाला जानवर
मुख्तार अंसारी पर दिल्ली के सीबीआई कोर्ट में बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। साल 2005 में कृष्णानंद और छह अन्य लोगों को गाजीपुर के पास गोली मार दी गई थी।
सौ: ANI
�