×

दिल्ली: अभी नहीं टला हैं प्रदूषण का खतरा, हवा की गुणवत्ता अब भी खराब

रविवार सुबह दिल्ली में हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गया है। प्रदूषण के स्तर को कम करने में शनिवार को तेज हवा का भी साथ मिला जिससे प्रदूषण के कणों को बिखरने का मौका मिल गया।

Aditya Mishra
Published on: 25 Nov 2018 10:45 AM IST
दिल्ली: अभी नहीं टला हैं प्रदूषण का खतरा, हवा की गुणवत्ता अब भी खराब
X

दिल्ली: एनसीआर में तेज तेज हवाओं के बाद भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट नहीं आई है। एनसीआर में मौसम की वजह से हवा की गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार सुबह दिल्ली में हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गया है।



प्रदूषण के स्तर को कम करने में शनिवार को तेज हवा का भी साथ मिला जिससे प्रदूषण के कणों को बिखरने का मौका मिल गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक के डाटा के अनुसार, दिल्ली के लोधी रोड एरिया में प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 183 है जबकि पीएम 10 अब भी खराब की श्रेणी 212 पर बनी हुई है।



सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक पराली का प्रदूषण बेहद कम होकर एक फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं, तेज गति वाली हवा ने प्रदूषण तत्वों को बिखरने में सहयोग किया, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अगले दो से तीन दिन वायु गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें...दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ख़राब, बैन हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल गाड़ियां

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story