TRENDING TAGS :
सिरसा: डेरा मुख्यालय के पास जर्नलिस्ट पर हमला, 48 घंटे इंटरनेट बंद
डेरा सच्चा सौदा (डीएसएस) के मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में रविवार को डेरा अनुयायियों ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा (डीएसएस) के मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में रविवार को डेरा अनुयायियों ने एक राष्ट्रीय समाचार चैनल के मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। डेरा के पांच से छह अनुयायियों ने मीडियाकर्मियों का पीछा किया और डेरा मुख्यालय के पास उन्हें रोककर प्रताड़ित किया।
हमलावरों ने मीडियाकर्मियों का कैमरा छीनने की कोशिश की और उसे नष्ट कर दिया। इस हमले में मीडियाकर्मियों को हल्की चोटें भी आई हैं लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें बचा लिया। हालांकि, उपद्रवी मीडियाकर्मियों की कार लेकर चले गए। इस कार में उपकरण भी थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें ... जवाब यहां है ! बलात्कारी बाबा के बाद कौन संभालेगा डेरा की सल्तनत ?
डीजीपी बीएस संधू ने मीडिया को संवेदनशील इलाकों में ना जाने की सलाह दी है। डीजीपी ने कहा है कि आरोपी डेरा समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। वहीं, डिप्टी कमिश्नर प्रभजोत सिंह ने कहा, ''डेरा के अंदर मौजूद कई समर्थक छोड़कर अपने घर जा चुके हैं। इसमें सरकार उनकी मदद कर रही है। कल राम रहीम को सजा सुनाए जाने के चलते कर्फ्यू में किसी तरह की ढील नहीं मिलेगी।
मीडिया पर हमले को लेकर सिंह ने कहा कि सुबह जो मीडियाकर्मी कवरेज पर गए थे, वो एडवेंचर करने के लिए गलियों से होकर निकले। वो हमारी फोर्स के सामने से कभी नहीं गुजरे थे।
यह भी पढ़ें ... अडानी के हेलिकॉप्टर में जेल गया था राम रहीम, इसे सच मान लिए हो…तो तुम !@# हो
रेप के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में शुक्रवार को डेरा अनुयायियों ने मीडिया पर हमला किया था। उपद्रवियों ने मीडिया के आउटडोर ब्रॉडकास्टिंग (ओबी) वाहनों में आग लगा दी थी। डेरा चीफ को रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला, सिरसा समेत पांच राज्यों के 17 शहरों में डेरा सर्मथकों ने हिंसा और आगजनी की थी।
डेरा मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में रविवार को भी तनाव रहा। मुख्यालय के पास सुरक्षाबल तैनात हैं। सीबीआई के विशेष न्यायायधीश जगदीप सिंह 25 अगस्त को डेरा प्रमुख के लिए सजा का ऐलान करेंगे।
यह भी पढ़ें ... Dera Violence : हरियाणा हिंसा से प्रभावित रेल सेवाएं दोबारा बहाल
चंडीगढ़ के होम सेक्रेटरी रामनिवास ने कहा कि राम रहीम की सजा के एलान से पहले हरियाणा में 48 घंटे के लिए अहतियातन इंटरनेट सर्विस पर रोक लगाई है।