×

डीजल की कीमत तीसरे दिन स्थिर, पेट्रोल 8 पैसे सस्ता

Manali Rastogi
Published on: 15 Jun 2018 4:20 PM IST
डीजल की कीमत तीसरे दिन स्थिर, पेट्रोल 8 पैसे सस्ता
X

नई दिल्ली: देश के चार महानगरों में डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को स्थिर बनी रहीं, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में करीब आठ पैसे की गिरावट हुई। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की बिक्री शुक्रवार को 67.85 रुपये प्रति लीटर हुई। इस तरह डीजल की कीमत में बुधवार 13 जून से कोई बदलाव नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल की कम हो रही कीमतों पर लग गया बुधवार को ब्रेक

इसी तरह दूसरे प्रमुख महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 70.40 रुपये, 72.24 रुपये और 71.62 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। इनकी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ।

यह स्थिरता 30 मई से 12 जून के दौरान महानगरों में डीजल की कीमतों में एक रुपये से ज्यादा की गिरावट के बाद आई है। हालांकि, पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को महानगरों में आठ पैसे प्रति लीटर कम हुईं। इसमें दो दिनों बाद बदलाव आया है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरें : होटल हयात में पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस की ओर से राउंड रोड शो

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में, प्रमुख परिवहन ईंधन 76.35 रुपये, 79.02 रुपये और 84.18 रुपये प्रति लीटर पर बेचा गया। इनकी कीमत गुरुवार के स्तर से सभी महानगरों में आठ पैसे कम रही। चेन्नई में कीमत नौ पैसे गिरकर 79.24 रुपये प्रति लीटर हो गई।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story