TRENDING TAGS :
दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से निकले लोग
दिल्ली और एनसीआर में शनिवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। जबकि, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले से करीब 10 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल कही से भी किसी तरह के जानमाल की हानि नहीं हुई है। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 22 अगस्त को भी दिल्ली में भूकंप का झटका आया था। उस वक्त रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी। उस वक्त भूकंप का केंद्र हरियाणा का महेंद्रगढ़ था।
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में शनिवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले से करीब 10 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें ... पूर्वोत्तर भारत के 8 राज्यों में तेज भूकंप के झटके, म्यांमार था केंद्र, तीव्रता 6.8
भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल किसी तरह के जानमाल के हानि की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। गौरतलब है कि इससे पहले 22 अगस्त को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 थी और भूकंप का केंद्र हरियाणा का महेंद्रगढ़ था।
क्यों आता है भूकंप ?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
भूकंप आने पर क्या करें ?
-जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और कस कर पकड़ लें।
-जब तक झटके जारी रहें, तब तक एक ही जगह बैठे रहें या जब तक आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं।
-बड़ी अलमारियों से दूर रहें, यदि वह आपके ऊपर गिर गई तो आप चोटिल हो सकते हैं।
-यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें।
-यदि आप बिस्तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें। अपने सिर पर तकिया रख लें।
-यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर रहें।