×

राहुल गांधी के आरोपों पर ECI का करारा जवाब, 24 घंटे बीत गए, न चिट्ठी आई, न मुलाकात की कोशिश!

Rahul Gandhi Maharashtra Elections: राहुल गांधी ने 2024 महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगाया, जिस पर चुनाव आयोग (ECI) ने करारा जवाब दिया। आयोग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि राहुल ने अब तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की है।

Harsh Sharma
Published on: 8 Jun 2025 2:46 PM IST (Updated on: 8 Jun 2025 3:31 PM IST)
Rahul Gandhi Image
X

Rahul Gandhi Image 

Rahul Gandhi Maharashtra Elections: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बहुत गड़बड़ी हुई है। लेकिन चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन आरोपों को बिना सबूत वाला बताया और सख्त जवाब दिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि राहुल गांधी के आरोप गलत हैं और उन्होंने पूरी जानकारी पहले ही 24 दिसंबर 2024 को चुनाव आयोग को दे दी थी, जो वेबसाइट पर भी मौजूद है। आयोग ने कहा कि बार-बार बिना आधार के आरोप लगाना लोकतंत्र और कानून की बेइज्जती है।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने असल में महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के ही बूथ एजेंट और मतदान एजेंटों की आलोचना की है। देशभर में चुनाव आयोग के लाखों अधिकारी उनके आरोपों से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने उनके ईमानदारी पर सवाल उठाए हैं। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से सवाल किया कि चुनाव में वोटर की गोपनीयता का उल्लंघन क्यों करना चाहते हैं? अगर उन्हें कोई समस्या है तो वे उच्च न्यायालय में शिकायत कर सकते हैं। साथ ही आयोग ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग से मिलने या कोई शिकायत पत्र देने के बजाय सोशल मीडिया पर आरोप लगाते रहते हैं।

राहुल गांधी पीछे हट जाते हैं

आयोग के अनुसार, राहुल गांधी कहते हैं कि मुद्दे गंभीर हैं, लेकिन जब औपचारिक शिकायत करने की बात आती है तो वे पीछे हट जाते हैं। कांग्रेस ने भी आयोग से मिलने के लिए देर की है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि महाराष्ट्र चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और राहुल गांधी के आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि आयोग लगातार राजनीतिक दलों से मिल रहा है और उनकी आशंकाएं दूर कर रहा है।

वोट प्रतिशत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी ने पांच चरणों में चुनाव को अपने पक्ष में किया और वोट प्रतिशत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का शक जताया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार चुनाव में भी ऐसा हो सकता है। 2024 के महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली, जिसमें बीजेपी ने 132 सीटें हासिल कीं।

कांग्रेस के आरोप और चुनाव आयोग के जवाब:

1. वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप

कांग्रेस का दावा:

चुनाव से ठीक पहले 50 से ज़्यादा विधानसभा क्षेत्रों में अचानक 50,000 से अधिक नए मतदाता जोड़ दिए गए, जिससे बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को सीधा फायदा मिला।

चुनाव आयोग का जवाब:

यह दावा गलत है। केवल 6 विधानसभा क्षेत्रों में 50,000 से अधिक मतदाता जुड़े। यह एक नियमित प्रक्रिया थी, और कांग्रेस समेत सभी दलों को वोटर लिस्ट संशोधन प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दिया गया।

2. वोटिंग प्रतिशत में संदिग्ध तेजी

कांग्रेस का दावा:

शाम 5 बजे के बाद अचानक मतदान प्रतिशत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई, जो संदेहास्पद है।

चुनाव आयोग का जवाब:

5 बजे तक के आंकड़े अस्थायी होते हैं। अंतिम आंकड़े वोटिंग खत्म होने के बाद फॉर्म 17C के माध्यम से सभी प्रत्याशियों को दिए जाते हैं। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

3. वैध मतदाताओं के नाम हटाए गए

कांग्रेस का दावा:

हजारों वैध मतदाताओं के नाम बिना वजह सूची से हटा दिए गए।

चुनाव आयोग का जवाब:

औसतन 2,779 नाम हर विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए, जो मृतक, डुप्लीकेट या स्थानांतरित मतदाताओं से जुड़े थे। यह प्रक्रिया हर साल नियमित रूप से होती है।

4. EVM में गड़बड़ी का आरोप

कांग्रेस का दावा:

राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी और धांधली की आशंका जताई।

चुनाव आयोग का जवाब:

ईवीएम सुरक्षित और टेस्टेड हैं। इन पर आरोप लगाना उन हज़ारों कर्मचारियों की मेहनत पर सवाल उठाने जैसा है जो चुनाव प्रक्रिया में लगे होते हैं।

5. न्यायिक समीक्षा की बात

कांग्रेस का रुख:

पार्टी का कहना है कि अगर जरूरी हुआ तो वह इस मामले को न्यायिक समीक्षा में ले जाएगी।

चुनाव आयोग का जवाब:

आयोग हर वैध आपत्ति का स्वागत करता है और पारदर्शिता के साथ काम करता रहेगा।

अब बड़ा सवाल:

क्या चुनाव आयोग सच में वोटरों के साथ धांधली करता है? आपका क्या मानना है? नीचे दिए तीन विकल्पों में से अपना जवाब चुनें:

हाँ-

नहीं-

कह नहीं सकते-

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!