×

2017-18 की आर्थिक समीक्षा के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में 2017-18 की आर्थिक समीक्षा पेश की है। आइए जानते हैं इसकी बड़ी बातें: -मौजूदा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की विकास दर पहले के अनुमान 5 फीसदी से ज्यादा 6.75 फीसदी रहने की उम्मीद। - कृषि प्रधान प्राथमिक क्षेत्र में 2.1, औद्योगिक क्षेत्र में 4.4 और सेवा

tiwarishalini
Published on: 30 Jan 2018 1:35 PM IST
2017-18 की आर्थिक समीक्षा के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
X

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में 2017-18 की आर्थिक समीक्षा पेश की है। आइए जानते हैं इसकी बड़ी बातें:

-मौजूदा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की विकास दर पहले के अनुमान 5 फीसदी से ज्यादा 6.75 फीसदी रहने की उम्मीद।

- कृषि प्रधान प्राथमिक क्षेत्र में 2.1, औद्योगिक क्षेत्र में 4.4 और सेवा क्षेत्र में 8.3 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है।

- वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान इस दर के सात से 5 फीसदी के बीच रहने का अंदाजा।

- 2017 में महंगाई का औसत पिछले छह साल में सबसे कम (33 फीसदी) रह सकता है जबकि 2016 में यह 4.56 फीसदी था।

- मौजूदा वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे के 2 फीसदी के आसपास बने रहने की संभावना है और अगले साल इसके तीन फीसदी हो जाने का अनुमान है।

-इस बार की आर्थिक समीक्षा में पहली बार राज्यों के अंतरराष्ट्रीय निर्यात के आंकड़े को शामिल किया गया है। इन आंकड़ों के विश्लेषण से पाया गया कि जो राज्य जितना ज्यादा निर्यात करते हैं उनके नागरिकों का जीवन स्तर उतना ही बेहतर होता है। यही बात राज्यों के बीच होने वाले व्यापार पर भी लागू होती है।

- दूसरे देशों की तुलना में भारत में निर्यात में बड़ी कंपनियों की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम पाई गई है। निर्यात में शीर्ष एक प्रतिशत भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी केवल 38 फीसदी है और इसके विपरीत ब्राजील, जर्मनी, मैक्सिको और अमेरिका में यह हिस्सेदारी क्रमश: 72, 68, 67 और 55 फीसदी है।

- संगठित क्षेत्रों मसलन गैर-कृषि औपचारिक क्षेत्र में नौकरी करने वालों की संख्या अनुमान से ज्यादा हैI ईपीएफ और ईएसआईसी में पंजीकरण को यदि रोजगार की औपचारिकता मान लिया जाए तो औपचारिक क्षेत्र में गैर-कृषि श्रम बल का 31 फीसदी कार्यरत है। जीएसटी में पंजीकृत इकाइयों को यदि औपचारिक रोजगार माना जाए तो अर्थव्यवस्था में 53 फीसदी लोग औपचारिक क्षेत्र में कार्यरत पाए गए हैं।

- श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए समीक्षा में तकनीकी का उपयोग बढ़ाने की वकालत की गई है।

- आर्थिक समीक्षा में सिफारिश की गई है कि ईज आफ डूइंग बिजनेसकी रैंकिंग सुधारने के लिए कंपनियों से संबंधित लंबित मुकदमे कम करने चाहिए।

- आर्थिक समीक्षा के अनुसार देश में कर विभाग को उनके मुकदमों में केवल 30 फीसदी सफलता मिलती है। लगभग दो तिहाई मामले केवल दो फीसदी राशि के दावे के लिए चलाए जा रहे हैंवहीं 2 फीसदी बड़े मुकदमों में 56 फीसदी राशि का दावा लंबित पाया गया है।

- देश के 296 जिले और 3.07 लाख गांव अब खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कर दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का आंकड़ा 39 फीसदी से बढ़कर जनवरी 2018 में 76 फीसदी हो गया हैI इसके मुताबिक 2014 में खुले में शौच जाने वाले लोगों की संख्या 55 करोड़ थी जो आधे से कम यानी 25 करोड़ रह गई है।

- समीक्षा में दिखाया गया है कि तापमान में ज्यादा वृद्धि का बारिश में कमी से सीधा संबंध होता है और इससे कृषि उपज में कमी होने से आय में एक चौथाई तक की कमी होने की आशंका है। इससे बचने के लिए सिंचाई में भारी सुधार, नई प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और बिजली व उर्वरक सब्सिडी को और बेहतर ढंग से पहुंचाने का सुझाव दिया गया है।

- कृषि के राज्य सूची का विषय होने के चलते इसकी समस्याएं दूर करने के लिए जीएसटी परिषद जैसी संस्था के गठन की सिफारिश की गई है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story