×

ED ने जब्त किए 93 लाख के नए नोट, 7 दलालों में अफसर का रिश्तेदार भी शामिल

By
Published on: 13 Dec 2016 11:53 AM IST
ED ने जब्त किए 93 लाख के नए नोट, 7 दलालों में अफसर का रिश्तेदार भी शामिल
X

बेंगलुरु: पूरे देश में नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को लेकर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे हर जगह पड़ रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार देर रात ईडी ने एक कार्रवाई में 93 लाख रुपए के नए नोट जब्त किए हैं। इस मामले में ईडी ने 7 लोगों को अरेस्ट किया है। बता दें कि ईडी के अफसरों ने कस्टमर बनकर इन दलालों को अपने झांसे में लिया। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

क्या कहते हैं ऑफिसर्स?

-एक इंजीनियर से जब्त 5.7 करोड़ रुपए के बाद ये जांच की गई।

-ये सभी लोग 15 से 35 कमीशन लेकर नोट एक्सचेंज करने का काम कर रहे थे।

-अरेस्ट किए गए लोगों में एक अफसर का रिश्तेदार भी शामिल है।

ये भी पढ़ें...चेन्नई: IT के छापे में बरामद हुए 70 करोड़ रुपए के नए नोट और 100 किलो सोना

-ईडी ने बताया कि इन दलालों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई थी।

-टीम ने कस्टमर बनकर इनसे संपर्क किया और नोट एक्सचेंज करने को कहा।

-कमीशन फिक्स होने पर नोट एक्सचेंज करने की डील हुई।

-उसके बाद उन लोगों को अरेस्ट किया गया।

-ईडी के अफसरों ने बताया कि इन लोगों के बैंक अधिकारियों से लिंक्स हैं।

-उन्हीं के जरिए ये लोग पुराने नोट बदलते थे।

ये भी पढ़ें... दिल्ली पुलिस ने मारा छापा, लॉ कंपनी ने अलमारी में ठूंस कर रखे थे 13 करोड़ रुपए

बता दें कि अब ईडी के अफसर उन बैंक अधिकारियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले में आरबीआई के एक अधिकारी को बैंगलुरु से अरेस्ट किया गया है। यह अधिकारी इस मामले में इन दलालों की मदद कर रहा था।

Next Story