TRENDING TAGS :
ED ने रॉबर्ट वाड्रा को हरियाणा जमीन घोटाले में किया समन, वाड्रा ने तबियत खराब होने का हवाला देकर मांगा समय
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पहले भी इस मामले में पूछताछ की थी। अप्रैल में हुई पूछताछ के दौरान, वाड्रा ने कहा था कि वह इस समन से हैरान थे क्योंकि वह पहले ही इस मामले में एजेंसी के सामने 15 बार पेश हो चुके थे। वाड्रा से 10 घंटे तक पूछताछ चली थी और 23,000 दस्तावेज भी दिए थे।
Robert Vadra
ED Summons Robert Vadra: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को कथित हरियाणा जमीन घोटाले के मामले में समन भेजा, लेकिन वाड्रा एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे। इसके बजाय उन्होंने ईमेल के माध्यम से अधिक समय मांगा और अपनी तबियत खराब होने का हवाला दिया। वाड्रा ने ईडी से अगली तारीख पर पूछताछ के लिए शामिल होने का अनुरोध किया है।
वाड्रा को इस मामले में पीएमएलए के तहत समन किया गया है। इससे पहले भी वाड्रा ने जांच के दौरान सभी आरोपों से इनकार किया था और किसी भी गलत गतिविधि में शामिल होने से मना किया था।
रॉबर्ट वाड्रा पर क्या हैं आरोप?
यह मामला संजय भंडारी से जुड़ा हुआ है, जो रॉबर्ट वाड्रा का कथित करीबी सहयोगी था। भंडारी 2016 में भारत से फरार हो गया और फिलहाल वह यूनाइटेड किंगडम में रह रहा है। ईडी के आरोपों के अनुसार, भंडारी के पास करोड़ों की अघोषित संपत्तियां और विदेशी आय हैं, जिनमें लंदन के 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर और 6 ग्रोसवेनर हिल कोर्ट जैसी संपत्तियां शामिल हैं। एजेंसी का कहना है कि इन संपत्तियों को काले धन से खरीदा गया था और इन्हें छिपाने और इस्तेमाल करने में सीसी थंपी और सुमित चड्ढा का हाथ था।
ईडी ने यह भी दावा किया है कि रॉबर्ट वाड्रा और थंपी ने फरीदाबाद में जमीन खरीदी और एक-दूसरे के साथ वित्तीय लेन-देन किया। इसके अलावा, वाड्रा ने लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर की संपत्ति में रेनोवेशन करवाया था और वहीं रहे भी थे।
पहले भी हुई थी पूछताछ
ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पहले भी इस मामले में पूछताछ की थी। अप्रैल में हुई पूछताछ के दौरान, वाड्रा ने कहा था कि वह इस समन से हैरान थे क्योंकि वह पहले ही इस मामले में एजेंसी के सामने 15 बार पेश हो चुके थे। वाड्रा से 10 घंटे तक पूछताछ चली थी और 23,000 दस्तावेज भी दिए थे। उन्होंने 2019 में दिए गए अपने बयान को फिर से प्रस्तुत किया और कहा कि एजेंसी वही सवाल पूछ रही है जिनके जवाब वह पहले दे चुके हैं। इस दौरान वाड्रा ने एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge