TRENDING TAGS :
#EidAlAdha : कश्मीर में छिट-पुट हिंसा के बीच ईद का जश्न
जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी के साथ ईद की मुबारकबाद दी।
जम्मू/श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी के साथ ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि, घाटी में हिंसा की कुछ छिट-पुट घटनाएं हुईं हैं। श्रीनगर में हजरतबल दरगाह, ईदगाह मैदान और अन्य जगहों पर भारी संख्या में लोग ईद के लिए जुटे। बारामूला, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में भी लोगों के बीच ईद का उत्साह दिखा।
अनंतनाग और सोपोर में युवकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होने व पत्थरबाजी होने की खबरें आई हैं। पुलिस ने बताया कि ईद की नमाज के बाद यह झड़प शुरू हुई।
पुलिस ने कहा कि अब तक घाटी में कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। सीएम महबूबा मुफ्ती ने कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के सैयद साहिब दरगाह पर नमाज अता की।
यह भी पढ़ें .... PM मोदी, कोविंद ने ईद-उल-जुहा पर देशवासियों को दी मुबारकबाद
अलगाववादी नोताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक के ईद की नमाज में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई और उन्हें श्रीनगर में नजरबंद रखा गया।
नए कपड़े पहने बच्चे भी अपने पिता के साथ ईद की नमाज में शामिल हुए। जम्मू में भी बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अता की और हिंदुओं ने अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देने के लिए धैर्यपूर्वक नमाज के मैदान के बाहर इंतजार किया।
यह भी पढ़ें .... ईद-उल-अजहा : योगी के गढ़ में कुछ ऐसे नजर आई बकरीद की धूम
जम्मू क्षेत्र के राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम नमाज अता करते दिखाई दिए। ईद के जश्न का मुख्य आकर्षण अन्य धर्म के अनुयायियों द्वारा दिखाया जा रहा सौहार्द्र था, जिन्होंने मुसलमानों को ईद की बधाई दी और उन्हें मिठाई भी खिलाई।