×

Bypolls 2025: इन 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, जानें कब वोटिंग, काउंटिंग और रिजल्ट

Bypolls 2025: चुनाव आयोग ने चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा की है।

Gausiya Bano
Published on: 25 May 2025 11:10 AM IST
bypolls election 2025
X

Bypolls Election 2025 (Photo: Social Media)

Bypolls 2025: भारतीय चुनाव आयोग ने आज 25 मई को चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। इनमें गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की सीटें शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इन चारों राज्यों में 19 जून को वोट डाले जाएंगे और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 2 जून है।

किन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान?

चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूस के मुताबिक, गुजरात की काडी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे। इसे लेकर 26 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी और चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन सीटों के चुनाव के लिए उम्मीदवार 2 जून तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि 5 जून तक वह अपने नाम वापस ले सकेंगे।

इन विधायकों के इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हुई सीटें

1. सबसे पहले गुजरात की बात करें तो यहां काडी सीट बीजेपी के विधायक करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई थी। उनका 4 फरवरी, 2025 को कैंसर की वजह से निधन हुआ था।

वहीं विसावदर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। उन्होंने दिसंबर 2024 में आप से इस्तीफा दे दिया था, फिर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

2. पंजाब की बात करें तो यहां लुधियाना सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से खाली हो गई। पुलिस के मुताबिक, गोगी को उन्हीं की पिस्टल से गलती से गोली लग गई थी, जिसकी वजह से 11 जनवरी, 2025 को उनका निधन हो गया था।

3. केरल की नीलंबुर सीट पर विधायक पीवी अनवर ने इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से सीट खाली हुई थी और अब यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

4. पश्चिम बंगाली की कालीगंज सीट विधायक नसीरुद्दीन अहमद का निधन होने की वजह से खाली हुई थी, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!