×

बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

aman
By aman
Published on: 31 Jan 2018 9:38 AM IST
बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
X
बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

बांदा/लखनऊ: प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकीय है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

यह घटना बांदा जिले के छोटका कपुरवा की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। एक ही घर में चार लोगों की खून से सनी लाश देख लोग सकते में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि घर के अंदर चार लाशें पड़ी हुई हैं। चारों तरफ खून फैला हुआ था। बताया जाता है कि किसी तेजधार हथियार से परिवार के चारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इस परिवार में कुल 6 लोग थे, इनमें से चार की हत्या कर दी गई है। हालांकि, एक बेटा और एक बेटी इस हमले में बच गया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story