TRENDING TAGS :
G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
G-20 Summit 2023: जी20 समिट का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन है। सदस्य देशों के नेताओं ने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।
G-20 Summit 2023: जी20 समिट का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरे दिन समापन हो गया। सदस्य देशों के नेताओं ने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को जी20 की अध्यक्षता सौंप दी। अब अगले साल जुलाई-अगस्त में जी20 का आयोजन ब्राजील में होगा। हालांकि, भारत के पास नवंबर के आखिरी तक जी20 की अध्यक्षता रहेगी। उन्होंने सम्मेलन का समापन करते हुए भी वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। बता दें कि राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी 20 समिट का आयोजन किया जा रहा था।
Live Updates
- 9 Sept 2023 9:42 AM IST
भारत मंडपम में राष्ट्राध्यक्षों का आगमन
G20 शिखर सम्मेलन के तमाम विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों का दिल्ली के प्रगति मैदान में आना प्रारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं।
- 9 Sept 2023 8:30 AM IST
यूक्रेन संकट : G20 नेताओं में आम सहमति के नहीं दिखे संकेत
जी20 समिट से एक दिन पहले तक ये बिल्कुल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुनिया भर के नेताओं के घोषणा पत्र में यूक्रेन संकट (ukraine crisis) का जिक्र होगा या नहीं। दरअसल, चीन इस विवादास्पद मसले पर मतभेदों को पाटने में मुख्य बाधा बनकर उभरता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यूक्रेन संघर्ष के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन (Climate change) समेत कुछ अन्य प्रस्तावों पर आम सहमति तक पहुंचने में चीन मुख्य बाधा बनकर उभरा है। उनका कहना है कि सभी पेचीदा मुद्दों पर बातचीत जारी है। सकारात्मक नतीजे आने की भी उम्मीद है। ख़बरों की मानें तो जी7 देश यूक्रेन संघर्ष के संदर्भ के बिना किसी घोषणा पत्र पर सहमत नहीं हुए। साथ ही, अन्य पेचीदा मुद्दे भी हैं। बता दें, रूस और चीन दोनों पिछले साल 'बाली घोषणा' में यूक्रेन संकट पर दो पैराग्राफ पर सहमत हुए थे, मगर इस वर्ष वे इससे पीछे हट गए। इससे भारत के लिए मुश्किलें पैदा हो गईं।
- 9 Sept 2023 8:24 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की G20 अध्यक्षता की सराहना की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और पीएम मोदी ने शुक्रवार को मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की G20 अध्यक्षता की सराहना की। दोनों नेताओं ने भरोसा जताया कि जी 20 शिखर सम्मेलन के नतीजे विकास में तेजी लाने तथा बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देंगे। साथ ही, सबसे बड़ी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए समावेशी आर्थिक नीतियों (inclusive economic policies) के आसपास आम सहमति बनाने के साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे। अपने 50 मिनट से अधिक की वार्ता में पीएम मोदी और जो बाइडेन ने भारत द्वारा 31 ड्रोन की खरीद और जेट इंजन के संयुक्त विकास में आगे बढ़ने का स्वागत किया।
- 9 Sept 2023 8:21 AM IST
जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्स पहुंचे दिल्ली
जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ शॉल्त्स (German Chancellor Olaf Scholtz) दिल्ली पहुंच गए हैं। उनका विमान एयरफोर्स स्टेशन पालम पहुंचा। केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने उन्हें रिसीव किया।
- 9 Sept 2023 8:19 AM IST
अमेरिका दूतावास में कर्मचारियों और उनके परिवार से मिले बाइडेन
G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) के कर्मचारियों और उनके परिवारों से मुलाकात की। व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कुछ तस्वीरें शेयर की।