×

गूगल ने भारत में 'सर्च' अनुभव बेहतर बनाने को उतारा नया एप

aman
By aman
Published on: 10 Aug 2017 8:40 PM IST
गूगल ने भारत में सर्च अनुभव बेहतर बनाने को उतारा नया एप
X
Report: गूगल, ट्विटर ने विज्ञापनदाताओं को नस्लभेदियों तक पहुंचाया

नई दिल्ली: भारत के अपने यूजर्स के 'सर्च' अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने गुरुवार (10 अगस्त) को अपने 'सर्च' एप का नवीनतम अपडेट लांच किया है। गूगल ने एक बयान में कहा कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है, जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, नजदीकी रेस्तरां, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से मुहैया कराता है।

ये सभी शार्टकट्स टैप करने से सामने आते हैं, जो एंड्रायड के गूगल एप के सर्च बार के ठीक नीचे मिलेगा। इस अपडेट से 'टिक-टैक-टो', 'रॉल ए डायस', 'सॉलिटायर' और 'फिडेट स्पिनर' जैसे गेम का क्विक एक्सेस मुहैया कराता है।

गूगल ने पिछले महीने अपने सर्च इंजन का नवीनतम अपडेट जारी किया था, जो भारतीय यूसर्ज को शहर में अपने पसंदीदा आयोजन की जानकारी प्राप्त करने और उसे बढ़ावा देने की सुविधा देता है। गूगल ने एक बयान में कहा, 'भारत में गूगल मोबाइल सर्च एप और मोबाइल वेब पर समूचे वेब के प्रसिद्ध साइटों, जैसे बुकमाइशो डॉट कॉम, ऑलइवेंट्स डॉट इन, इवेंट्सहाई डॉट कॉम और 10टाइम्स डॉट कॉम के नतीजों का संक्षिप्त सार दिखेगा।'

अगर आप भोजन प्रेमी हैं तो आप गूगल सर्च में 'फूड फेस्टिवल इन दिल्ली' डालने का आपको आसान फार्मेट में सभी जानकारियां मिलेंगी।

गूगल ने इसके अलावा डेवलपर गाइडलाइन जारी किया है, ताकि इवेंट को उसी तरीके से सूचीबद्ध किया जा सके। इसके यूजर्स को गूगल पर उसके नतीजे ढूंढ़ने में आसानी होगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story