×

बीते 18 दिनों में जीएसटी से समस्याएं उभरी हैं, यह त्रुटि रहित नहीं है

Rishi
Published on: 19 July 2017 4:23 PM IST
बीते 18 दिनों में जीएसटी से समस्याएं उभरी हैं, यह त्रुटि रहित नहीं है
X

नई दिल्ली : केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की अध्यक्ष वनाजा सरना ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन त्रुटि रहित नहीं है और इससे मनोरंजन कर, कपड़ा और एमएसएमई क्षेत्र सहित कई मोर्चो पर समस्याएं उभरी हैं। हालांकि, सरना ने कहा कि मुद्दों को समय के साथ निपटाया जाएगा।

ये भी देखें: Good News: सेकेंड हैंड माल सस्ता बेचने पर नहीं लगेगा GST,…अगर

सीबीईसी की अध्यक्ष ने कहा, "बीते 18 दिनों में जीएसटी से समस्याएं उभरी हैं, यह त्रुटि रहित नहीं है। हमारे पास कपड़ा, मनोरंजन कर और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) से समस्याएं आई हैं।"

वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित जीएसटी क्रियान्वय में संक्रमण पर आयोजित एक चर्चा सत्र में बोल रही थीं।

हालांकि, उन्होंने कहा कि कोई बड़ी समस्या नहीं पैदा हुई और जो समस्याएं पैदा हुई हैं, उनसे समय के साथ निपटा जाएगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story