×

गुजरात : चुनाव से पहले महिला नेता की अश्‍लील तस्‍वीरें वायरल

Rishi
Published on: 7 Nov 2017 6:59 PM IST
गुजरात : चुनाव से पहले महिला नेता की अश्‍लील तस्‍वीरें वायरल
X

अहमदाबाद : चुनाव आते हैं गुजर जाते हैं। लेकिन अपने पीछे वो कुछ कड़वी यादें छोड़ जाते हैं। ये यादें कभी-कभी नासूर बन जाती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बीजेपी नेत्री रेशमा पटेल के साथ। उनकी मॉर्फ्ड अश्‍लील तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई हैं।

पुलिस ने रेशमा की शिकायत पर सनी नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेशमा कहती हैं कि यह उनको बदनाम करने की साजिश है। रेशमा ने सनी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा था कि सच्चाई सामने आती है तो साइबर क्राइम ब्रांच एफआईआर दर्ज करे।

कोर्ट के आदेश के बाद फेसबुक प्रोफाइल होल्डर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी (1), 294 (बी), 500, 509, 120 बी, 114 और आईटी एक्ट की धारा 66 (सी), 67, 67 ए के तहत मामला दर्ज हुआ है।

ये भी देखें :आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा…पूछ रहे हैं हार्दिक

रेशमा और हार्दिक में छत्तीस का आंकड़ा

रेशमा पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान काफी चर्चित रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है। रेशमा का आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ताकि उनकी बदनामी हो और समाज में वो मुंह ना दिखा सकें।

रेशमा ने हार्दिक पटेल को टिकट का सौदागर बताया। जिसपर हार्दिक ने रेशमा को खरी-खोटी सुनाई थी। पाटीदारों का आरोप है कि रेशमा ने टिकट के लिए बीजेपी से सौदेबाजी की है।

जब रेशमा पाटीदार आन्दोलन की हिस्सा थीं। तब नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर दिए अपने विवादित बयानों के लिए हार्दिक से अधिक चर्चा में रहती थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story