TRENDING TAGS :
50 पुलिसवालों की टीम ने मारी फॉर्म हाउस पर रेड, IPL के पूर्व चेयरमैन समेत 200 लोग अरेस्ट
वडोदरा: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन चिरायु अमीन, एक क्रिकेटर समेत 200 से ज्यादा लोगों को वडोदरा से सटे भीमपुरा के पास अंखड फॉर्म हाउस में गुरुवार देर रात हिरासत में लिया गया। इसमें 134 महिलाएं शामिल हैं। ये सभी एक बड़े कारोबारी की पोती की सगाई पर पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में जमकर शराब बहायी जा रही थी। यह फॉर्म हाउस जितेंद्र शाह और उनके बेटे का है।
हालांकि शुक्रवार सुबह 134 महिलाओं और 125 आदमियों का ब्लड टेस्ट करवाने के बाद उन्हें सुबह जमानत पर छोड़ दिया गया, लेकिन इस फॉर्म हाउस के मालिक को 10 साल तक की जेल हो सकती है। गुजरात में शराबबंदी के बाद इसे एक बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।
खबर के मुताबिक, कारोबारी जितेंद्र शाह ने पोती की सगाई के मौके पर यह पार्टी आयोजित की थी। गुरुवार रात करीब 11 बजे 50 पुलिसवालों की एक टीम ने फॉर्म हाउस पर रेड मारी। उस वक्त पार्टी में करीब 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिसमें 70 महिलाएं भी थीं। जांच में पुलिस को वहां से विदेशी शराब की 100 से ज्यादा बोतलें मिलीं। जब पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया, तब सभी नशे में धुत थे। इस कार्रवाई के बाद डीएसपी सौरभ तोलंबिया ने कहा कि अगर लोग न्यू ईयर पर भी शराब पार्टी करने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि किसी भी कीमत पर कानून तोड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
क्या है नियम ?
गुजरात में शराब बेचने, बनाने, रखने और पीने पर पूरी तरह से पाबंदी है। ऐसा करने पर 10 साल की सजा का और खरीद-ब्रिकी पर 5 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि, इसके पहले गुजरात में शराब बेचने वालों को तीन साल और खरीदने वालों को एक साल की सजा देने का प्रावधान था। वहीं, सरकार के नए नियम के मुताबिक, गुजरात में शराब पीकर हंगामा करने वालों को भी कम से कम तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है। 1960 में राज्य बनने के साथ ही गुजरात में शराबबंदी लागू हो गई थी। सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से हेल्थ परमिट पर ही शराब मिल सकती है।
�
�