TRENDING TAGS :
दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश, सडकों पर भरा पानी, मुश्किल में लोग
दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। इस तेज़ बारिश से दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया है। आलम ये है की सड़क पर घुटनों तक का पानी भर गया है जिसके चलते लोगों को दफ्तर आने-जाने में परेशानी हो रही है।
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। इस तेज़ बारिश से दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया है। आलम ये है की सड़क पर घुटनों तक का पानी भर गया है जिसके चलते लोगों को दफ्तर आने-जाने में परेशानी हो रही है।
- दिल्ली एनसीआर में सुबह 4 बजे से तेज बारिश हो रही ह।
- एक तरफ जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं, लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की भी उम्मीद है।
- नोएडा के कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां तक की स्कूल बस में भी पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इन राज्यों पर भी बरसा बारिश का कहर
- भारी बारिश ने देश के ज्यादातर हिस्सों में कहर बरपा रखा है। गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हालात और बदतर हो गए हैं। गांव के गांव पानी में डूब गए हैं। लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।