TRENDING TAGS :
कश्मीर मुद्दे पर हुई सर्वदलीय बैठक, येचुरी ने कहा- हुर्रियत को भी बुलाया जाए
नई दिल्लीः कश्मीर दौरे से पहले ऑल पार्टी डेलिगेशन की सर्वदलीय बैठक हुई। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई । इस बैठक में कश्मीर मुद्दे को लेकर रणनीति तय की गई। गृहमंत्री ने बताया कि बैठक में कश्मीर मुद्दे पर सभी नेताओं ने अपने अपने सुझाव दिए है। बैठक में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने हुर्रियत को भी बातचीत में शामिल करने का सुझाव दिया ताकि ये संदेश जाए कि बातचीत में सबको शामिल किया जा रहा है।
सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता गुलाम अली आजाद, अंबिका सोनी, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, शरद यादव समेत सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक से पहले अपनी पार्टी की मीटिंग बुलाई थी। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कश्मीर मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए यह मीटिंग बुलाई थी।
कश्मीर घाटी में पिछले 2 महीने से तनाव चल रहा है। इस तनाव की स्थिति का जायजा लेने ऑल पार्टी डेलिगेशन की टीम 4 सितंबर को कश्मीर जाएगी। पूरी टीम कश्मीर में 4 और 5 सितंबर को रहेगी। इस टीम का नेतृत्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।