×

'साइकिल' पर सट्टा बाजार गर्म, अखिलेश यादव का रेट 1.25 रुपए तो मुलायम 65 पैसे

aman
By aman
Published on: 8 Jan 2017 4:13 PM IST
साइकिल पर सट्टा बाजार गर्म, अखिलेश यादव का रेट 1.25 रुपए तो मुलायम 65 पैसे
X

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) में जारी अंतर्कलह पता नहीं कब शांत हो लेकिन इस पर सट्टा बाजार जरूर गरम हो गया है। सपा के दोनों गुट 'साइकिल' चुनाव चिह्न पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। ये विवाद अब चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। लेकिन उससे पहले सट्टा बाजार में सटोरिए सक्रिय हो गए हैं। लिहाजा, साइकिल चुनाव चिह्न किसके पास रहेगा? मुलायम या अखिलेश के पास। ये दोनों एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या अलग-अलग? इन अटकलों पर लोग जमकर सट्टा लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...पिघल सकती है रिश्तों पर जमी बर्फ, मुलायम सिंह ने कहा- बेटा है मेरा, क्या कर सकता हूं

ये हैं रेट

-सट्टा बाजार में साइकिल चुनाव चिह्न अखिलेश यादव को मिलेगा इसका रेट 1 रुपए 25 पैसे लगा है।

-जबकि यही चुनाव चिह्न मुलायम सिंह को मिलने पर 65 पैसे का भाव चल रहा है।

-चुनाव चिह्न फ्रीज होने पर 40 पैसे का रेट तय किया गया है।

-वहीं, अखिलेश यादव मुलायम सिंह के साथ-साथ चुनाव लड़ने पर 55 पैसे का भाव तय है।

-पिता-पुत्र के अकेले-अकेले चुनाव लड़ने पर 45 पैसे का भाव चल रहा है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें इन पर भी लग रहा सट्टा ...

इन पर भी लग रहा सट्टा

-इसके अलावा पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी सटोरिए सट्टा लगा रहे हैं।

-लोग अपनी-अपनी पसंद की राजनीतिक पार्टियों की जीत की संभावना पर जमकर सट्टा लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...क्या आज शाम तक एक हो जाएंगे मुलायम और अखिलेश यादव!

पिता-पुत्र की लड़ाई

-गौरतलब है कि सपा में पिछले कई महीनों से कलह जारी है।

-चाचा-भतीजे की लड़ाई से शुरू ये विवाद पारिवारिक कलह में बदल गया।

-जो आगे चलकर पिता-पुत्र की लड़ाई के रूप में बदल गया।

-हालांकि, पार्टी में अब भी कुछ शुभचिंतक हैं जो सुलह की कोशिशों में लगे हैं।

-वहीं दूसरी तरफ, पार्टी और दफ्तर पर कब्जा करने की कोशिशों में जुटे हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story