TRENDING TAGS :
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब नहीं होंगे बोर, चला सकेंगे फेसबुक-ट्विटर
अगर आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान बोर हो रहे हैं तो जल्द ही आप फेसबुक, ट्विटर जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने भारत में उड़ान के दौरान विमान में वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराने की एयरलाइन कंपनियों को इजाजत दी है।
नई दिल्ली: अक्सर हम देखते हैं कि प्लेन में जब भी आप यात्रा करते हैं तो सबसे पहला काम आपको जो करना होता है वो अपने फोन को बंद करना होता है। अब इस मुश्किल का हाल विमानन क्षेत्र की कंपनियों ने निकाल लिया है। अब यात्रियों को यह सुविधा मिलने वाली है। अब आपको अपना फोन स्विच आफ नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने भारत में संचालित एयरलाइन्स को उड़ानों के दौरान यात्रियों को वाई-फाई उपलब्ध कराने की सोमवार को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।
वाई-फाई उपलब्ध करने की मिली मंजूरी
बता दें कि यात्रियों को खासकर प्लेन की लैंडिंग और टेकऑफ के वक्त ये करना जरूरी होता है। हां आप अपने फोन को अब फ्लाइट मोड भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको फ्लाइट के सफर के दौरान फोन बंद करना जरूरी नहीं हैं। अगर आप फ्लाइट में यात्रा के दौरान बोर हो रहे हैं तो जल्द ही आप फेसबुक, ट्विटर जैसी तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने भारत में उड़ान के दौरान विमान में वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराने की एयरलाइन कंपनियों को इजाजत दी है।
ये भी देखें: यहां शादी के बाद पांच दिनों तक बिना कपड़े पहनें रहती हैं महिलाएं
अधिसूचना में कहा गया है कि उड़ानों के दौरान जब लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर या कोई अन्य उपकरण फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड पर लगा हो तो पायलट विमान में सवार यात्रियों को वाई-फाई के जरिये इंटरनेट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकता है।
बोइंग 787-9 वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान
इससे पहले पिछले शुक्रवार को विस्तार के सीईओ लेस्ली थंग ने एवरेट में पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी के मौके पर पत्रकारों से कहा था कि यह भारत में उड़ान के दौरान वाई-फाई उपलब्ध कराने वाला पहला विमान होगा।
ये भी देखें: पाकिस्तान से बड़ी खबर: इमरान खान को जनता ने ‘ठुकराया’
इसलिए जरूरी है फोन को फ्लाइट मोड में करना
इसके पीछे की वजह ये है कि फ्लाइट मोड से फोन का कॅम्यूनीकेशन सिस्टम जैसे कि वाईफाई, GSM, ब्लूटूथ का काम करना बंद हो जाता है। फ्लाइट मोड काफी जरूरी हो जाता है। फ्लाइट मोड खासतौर पर प्लेन के सफर के लिए ही बनाया गया है, ताकि आपको फोन को फ्लाइट में बंद ना करना पड़े और कामकाज और सिस्टम को डिस्टर्ब न करें। इस बारे में बहुत ही प्रचलित थियोरी भी है, कि उड़ान भरते वक्त या लैंडिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल करने से प्लेन क्रैश हो सकता है।