×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब इनकम टैक्‍स डे नहीं, ब्‍लैक डे मनाया जाएगा, ये है वजह

sudhanshu
Published on: 23 July 2018 8:51 PM IST
अब इनकम टैक्‍स डे नहीं, ब्‍लैक डे मनाया जाएगा, ये है वजह
X

कानपुर: इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने खाली पदों को भरने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन की घोषणा की हैl वह सब मंगलवार को होने वाले इन्कमटैक्स डे का बायकाट कर काला दिवस मनायेंगेl इसके साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो सर्च और सर्वे का काम बंद कर देंगेl वहीं इन सभी लोगों ने वित्त मन्त्री से मिलने का समय माँगा था, लेकिन उन्होंने भी मिलने का समय नहीं दिया हैl

काफी समय से खाली हैं पद

सिविल लाइन स्थित इन्कम टैक्स विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्‍कार का ऐलान किया हैl दरअसल इन्कम टैक्स विभाग में 33 हजार पद खाली पड़े हैं, जिसकी वजह से एक-एक कर्मचारी को तीन-तीन लोगों का काम करना पड़ रहा हैl जिसकी वजह से कर्मचारी बीमार पड़ रहे हैंl काफी समय से खाली पदों को भरने की डिमांड की जा रही है ,लेकिन केंद्र सरकार इस दिशा में काम नहीं कर रही हैl

संघ ने लिया डिसीजन

कानपुर आयकर कर्मचारी महासंघ के सर्किल सचिव अजय तिवारी के मुताबिक ज्वाइंट काउंसिल ऑफ़ एक्शन ने यह डिसाइड किया है कि हम लोग इस आन्दोलन को और तेज करेंगेl इस तीव्रता के लिए फेज वन की शुरुआत हो रही हैl आज से कार्य बहिष्‍कार कर रहे हैं।

कल इन्कम टैक्स डे है, उसका बायकाट करेंगे और काला दिवस मनायेंगेl 1 अगस्त से सर्च और सर्वे बंद कर देंगे, हमारे कोई भी कर्मचारी सर्च और सर्वे में भाग नहीं लेंगेl 9 अगस्त को हम लोग भूख हड़ताल करेंगेl 12 सितम्बर को देश व्यापी हड़ताल करेंगे, हम लोग चेयर मैन से भी मिल चुके हैंl वित्तमंत्री से मिलने का समय मांगा है, फाइनेंस मिनिस्टर बीमार है, एडिशनल चार्ज पीयूष गोयल के पास हैl लेकिन उन्होंने अभी तक मिलने का समय नहीं दिया हैl

टैक्‍स कलेक्‍शन पर पड़ रहा असर

पिछले वर्ष हम लोगों ने 10 लाख करोड़ की टैक्स वसूली की थी। यदि पूरी मैनपावर होगी तो ज्यादा टैक्स कलेक्ट होगाl यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगेl यह तो ऊपर वालों को देखना है कि सर्च और सर्वे बंद करने पर क्या नुकसान होगाl सर्च सर्वे करने से जो ब्लैक मनी पर कुठारा घात है वो कुठारा घात सरकार का नहीं हो पायेगाl यह हमारे प्रधानमन्त्री और वित्तमंत्री को सोंचना चाहिए कि जो अधिकारी सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ टैक्सेज में बैठे है उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैंl हमारी मांगों पर तुरंत एक्‍शन होना चाहिए।



\
sudhanshu

sudhanshu

Next Story