TRENDING TAGS :
हिंदुस्तान ने की बिगड़े रिश्ते सुधारने की पहल! भारत ने इस देश की विदेश मंत्री से की पहली बातचीत
India Canada Relation: भारत और कनाडा के बीच नई शुरुआत की उम्मीद नजर आ रही है। एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से पहली बार फोन पर बात की।
India Canada Relation (Photo: Social Media)
India Canada Relations: लंबे वक्त से भारत और कनाडा के बीच अनबन चल रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे यह कम होती दिख रही है। दोनों देशों के बीच अब एक नई शुरुआत की उम्मीद नजर आ रही है। कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के सत्ता से बाहर जाने के बाद भारत ने कनाडा के साथ अपने द्विपक्षीय रिश्ते सुधारने की कोशिश शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से पहली बार फोन पर बात की। ऐसा काफी समय बाद हो रहा है कि भारत की तरफ से कनाडा के साथ संपर्क किया गया है।
भारत और कनाडा के बीच क्या बात हुई?
भारत और कनाडा के बीच यह बातचीत मार्क कार्नी के कनाडा के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुई। दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय राजनीतिक बातचीत थी, जिसमें दोनों के बीच व्यापक मुद्दों पर बात हुई। इसमें आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाना जैसे मुद्दे शामिल हैं। इस बारे में एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ भारत-कनाडा संबंधों की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
उधर, अनीता आनंद ने भी बातचीत के बाद एक्स पर लिखा, 'कनाडा और भारत संबंधों को मजबूत करने, हमारे आर्थिक सहयोग को गहरा करने और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा के एस जयशंकर का धन्यवाद।'
2023 में भारत और कनाडा की बीच आई थी दरार
कनाडा में जब जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री थे, तब दोनों देशों के बीच खटास आई थी। साल 2023 में ट्रूडो ने भारतीय एजेंटों पर ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने की संभावना जताते हुए बेबुनियाद आरोप लगाए थे। वहीं भारत ने कनाडा की इन दावों को 'बेतुका' बताया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे। अब ट्रूडो के सत्ता से बाहर जाने के बाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने की उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge