×

Live: कोरोना से मौतों के मामले में 14वें स्थान पर भारत, अबतक 4,337 की गई जान

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लॉकडाउन के बावजूद सात दिन से रोज तकरीबन 6000 नए केस सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों के मामले में भारत दुनिया में 10वें स्थान पर है तो वहीं महामारी से मौतों के मामले में दुनिया में 14वें नंबर पर है।

Shivani Awasthi
Published on: 28 May 2020 2:40 AM GMT
Live: कोरोना से मौतों के मामले में 14वें स्थान पर भारत, अबतक 4,337 की गई जान
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लॉकडाउन के बावजूद सात दिन से रोज तकरीबन 6000 नए केस सामने आ रहे हैं। कोरोना मरीजों के मामले में भारत दुनिया में 10वें स्थान पर है तो वहीं महामारी से मौतों के मामले में दुनिया में 14वें नंबर पर है।

Lockdown 4 : भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा:

कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार तक देश में 4500 से अधिक लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके थे।देश में 24 घंटे में कोरोना के 6,566 नए केस मिले हैं और 194 लोगों की जान गई है। अब देशभर में कोरोना के 86110 केस हैं।

भारत सबसे अधिक मौत के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा। दुनिया में अब तक कुल 3.55 लाख लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं।

Live Updates

लोहिया अस्पताल के सीएमएस हटाए गए

लखनऊ : राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक देवाशीष शुक्ला हटाए गए। नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर राजन भटनागर होंगे


कन्नौज जिले की तहसील छिबरामऊ इलाके के गांव निगोह खास में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। 26 मई को इस युवक का सैंपल जांच को भेजा गया था। गुरुवार रात आई जांच रिपोर्ट में यह पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक को विशेष एंबुलेंस से तिर्वा ले गई।


दिल्ली से आए युवक सहित एटा में दो और मिले कोरोना संक्रमित।

एटा में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से आज दो और कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 19 हो गई। जिन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिले हैं, उसे हॉटस्पॉट घोषित कर प्रशासन सैनिटाइजेशन में जुट गया है।


लॉकडाउन खत्म करने को लेकर आज दिल्ली, मुंबई और दूसरे राज्यों के म्युनिसिपल कमिश्नर मीटिंग करेंगे।


भारत के राज्यों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा

महाराष्ट्र में 1897, गुजरात में 938, मध्य प्रदेश में 313, दिल्ली में 303, तमिलनाडु में 133, तेलंगाना में 63, आंध्र प्रदेश में 58, कर्नाटक में 47, उत्तर प्रदेश में 182, पंजाब में 40, पश्चिम बंगाल में 289, राजस्थान में 173, जम्मू-कश्मीर में 26, हरियाणा में 18, केरल में 7, झारखंड में 4, बिहार में 15, असम में 4, हिमाचल प्रदेश में 5, ओडिशा में 7 और मेघालय में एक मौत हुई है।


मुंबई से 177 मजदूरों की फ्लाइट से रांची वापसी

पहली बार ऐसा हो रहा है कि मजदूरों की वापसी फ्लाइट से हो रही हो। मुंबई एयरपोर्ट से 177 मजदूरों ने रांची के लिए फ्लाइट ली। उन्हें एयरपोर्ट तक लाने की काम एनजीओ ने किया। वहीं जब मजदूर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो श्रम मंत्री वहां मौजूद रहेंगे।


बसे अधिक मौत के मामले में भारत 14वें नंबर पर भारत

कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौत के मामले में भारत 14वें नंबर पर है। अमेरिका, ब्रिटेन और इटली पहले तीन स्थान पर हैं। इनके बाद फ्रांस चौथे, स्पेन पांचवें, ब्राजील छठे, बेल्जियम सातवें, जर्मनी आठवें, मैक्सिको नौवें और ईरान 10वें नंबर पर हैं. कनाडा 11वें, नीदरलैंड 12वें, चीन 13वें और भारत 14वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ेंः CBSE परीक्षार्थियों के लिए बड़ा एलान: गृह जिले में ही परीक्षा देने की सुविधा


महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 998 हो गई है। इसमें से 37 हजार 125 एक्टिव केस हैं। 17 हजार 918 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 2190 नए मामले भी सामने आए हैं।


झांसी ग्रीन जोन बनने से हुआ दूर, 35 कोरोना संक्रमित मरीज

जिले में 4 नए मरीज सामने आने के बाद झांसी ग्रीन जोन से फिर दूर होता दिख रहा है। बुधवार की देर रात 2 नए मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद झांसी जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है। अब तक जिले में 35 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं, जिसमें से 26 मरीज इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्टर- बी.के.कुशवाहा झाँसी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story