दुनिया के सामने खुलेगी पाकिस्तान की पोल, आतंकवाद के खिलाफ होगा पर्दाफाश, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

India Pakistan Relation: आतंकवाद पर पाकिस्तान का चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब करने के लिए भारत 7 प्रतिनिधिमंडल को विदेश दौरे पर भेज रहा।

Gausiya Bano
Published on: 17 May 2025 11:47 AM IST
india send deligation to foreign to expose pakistan sponsored terrorism
X

India Pakistan Relation: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने एक अहम फैसला किया है। आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए भारत सर्वदलीय सांसदों के 7 प्रतिनिधिमंडल को इस महीने के आखिर तक विदेश भेज रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में 5-5 सांसद होंगे और एक नेता इसकी अगुवाई करेगा।

यह प्रतिनिधिमंडल 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर रहेगा, जिसमें अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम (UK), दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों के नाम शामिल हैं। इन देशों में प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखेगा और आतंकवाद पर पाकिस्तान की गतिविधियों को उजागर करेगा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे ये 7 संसद सदस्य

इस बारे में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि 7 प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 7 संसद सदस्य करेंगे। इनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, JDU सांसद संजय कुमार झा, DMK सांसद कनिमोझी करुणानिधि, NCP सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे का नाम शामिल है। रिजिजू ने आगे कहा कि महत्वपूर्म क्षणों में भारत एकजुट है। 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे, जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे संदेश को लेकर जाएंगे। राजनीति और मतभेदों से परे राष्ट्रीय एकता का यह एक शक्तिशाली प्रतिबिंब है।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के 4 सांसदों के नाम

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए 4 सांसदों के नाम बताए हैं। उन्होंने एक्स पर बताया, शुक्रवार को संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी से बात करके आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिे 4 सांसदों के नाम देने को कहा। कांग्रेस की तरफ से ये 4 नाम हैं- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार।


प्रतिनिधिमंडल में ये नेता भी हो सकते हैं शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिनिधिमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी के नाम भी शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा दूसरी पार्टियों के सांसदों पर भी विचार किया जा रहा है। इनमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के गुलाम नबी आजाद, शिवसेना (UBT) से प्रियंका चतुर्वेदी, बीजू जनता दल (BJD)से सस्मित पात्रा, AAP के विक्रमजीत साहनी और CPI (M) के जॉन ब्रिटास के नाम सामने आ रहे हैं।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story