TRENDING TAGS :
गुड न्यूज: कोविड-19 के आंकड़ों से जगी उम्मीद, अन्य देशों से बेहतर है भारत के हालात
केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा कर उसे 17 मई तक बढ़ा दिया है। इस चरण में जोन के हिसाब से कुछ छूट भी दी गई हैं। लोगों के मन में सवाल है कि सरकार ने ये छूट किस आधार पर दिया है।
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा कर उसे 17 मई तक बढ़ा दिया है। इस चरण में जोन के हिसाब से कुछ छूट भी दी गई हैं। लोगों के मन में सवाल है कि सरकार ने ये छूट किस आधार पर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र सरकार के पास देशभर से कोरोना को लेकर जो आंकड़े आ रहे हैं वह राहत के संकेत दे रहे हैं। इसमें रिकवरी रेट और मृत्यु दर का आंकड़ा भी शामिल है। इसके साथ ही भारत में हालत अन्य देशों से काफी बेहतर है। अब तक कोरोना से संक्रमित 12,727 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
यह पढ़ें....अब तो गया चीन: अमेरिका ने लिया कड़ा फैसला, ऐसे लेगा कोरोना से हुई मौतों का बदला
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले 41 दिनों से देश में लॉकडाउन है। कोरोना वायरस की जांच होने के बाद से संक्रमित मरीजों का आसानी से पता लगाया जा रहा है। इन सबके बीच सरकार के लिए सबसे राहत की खबर रिकवरी रेट को लेकर है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 12,727 मरीज ठीक हो चुके हैं।
रविवार तक कोविड-19 के 10 लाख से अधिक टेस्ट भारत में हो चुके हैं। भारत में 39,980 केस हैं। अमेरिका भी 10 लाख टेस्ट कर चुका है, वहां संक्रमण के 1,64,620 केस सामने आ चुके हैं। वहीं जर्मनी में 73,522 केस सामने आ चुके हैं। स्पेन में 2,00,194 केस सामने आ चुके हैं। तुर्की में कोविड 19 के अब तक 1,17,589 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इटली में 1,52,271 मामले सामने आए हैं। इस तरह से भारत की स्थिति सही है।
यह पढ़ें....सेना से कांपा पाकिस्तान: खुंखार आंतकी का हुआ ये हाल, रच रहा था साजिश
कोरोना के बीच अच्छी खबर ये भी है कि मृत्यु दर के लिहाज से भी उसकी स्थिति अन्य देशों की तुलना में ठीक है। इस मामले में भारत ने दक्षिण कोरिया, चीन, रूस और अमेरिका सबको पीछे छोड़ दिया है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं।भारत में कोरोना से मौत की दर सिर्फ 3.2 फीसदी है।