TRENDING TAGS :
अमेरिका के खिलाफ खड़ा हुआ भारत, इस मामले में पहुंच गया WTO, जवाबी एक्शन की दी चेतावनी
India-US Tariff War: भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए 25% टैक्स को अनुचित बताते हुए WTO में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। भारत ने इन शुल्कों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर वह भी अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम पर समान शुल्क लगाएगा।
India-US Tariff War: भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए 25% शुल्क को चुनौती देते हुए विश्व व्यापार संगठन का रुख किया है। भारत ने WTO को नोटिस भेजकर इन शुल्कों को अनुचित करार दिया है और उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है। भारत ने स्पष्ट किया है कि यदि अमेरिका ने शुल्क नहीं हटाए तो वह भी अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम पर 25% का जवाबी टैक्स लगाएगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है।
अमेरिका की नीति पर सवाल
ट्रम्प प्रशासन के दौरान अमेरिका ने 12 मार्च से सभी देशों से आने वाले स्टील और एल्युमीनियम उत्पादों पर 25% शुल्क लागू किया था। भारत ने इस शुल्क को WTO नियमों का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इसे सेफगार्ड ड्यूटी के रूप में पेश किया गया। लेकिन WTO को इस बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। अमेरिका इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बता रहा है।
भारत की चेतावनी
भारत ने कहा है कि यदि WTO इस मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करता, तो 8 जून से वह भी अमेरिका से आयात होने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर समान शुल्क लगाएगा। दरअसल, इससे पहले अप्रैल में भारत ने अमेरिका द्वारा ये शुल्क लगाए जाने के निर्णय के बाद WTO के सुरक्षा समझौते के तहत औपचारिक परामर्श की मांग की थी। जवाब में अमेरिका ने वैश्विक व्यापार संगठन को सूचित किया कि उसका यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है और इसे सुरक्षा उपायों के तहत नहीं माना जाना चाहिए।
व्यापार पर असर
भारत हर साल अमेरिका को करीब 7.6 अरब डॉलर मूल्य का स्टील और एल्युमीनियम निर्यात करता है। नए अमेरिकी शुल्कों के कारण भारत पर लगभग 1.91 अरब डॉलर का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, जिसकी भरपाई भारत अमेरिका से करना चाहता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge