×

पाक विदेश मंत्री द्वारा हुर्रियत नेता से फोन पर बात करने पर भारत ने दी चेतावनी, कहा...

गोखले ने पाक उच्चायुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार ऐसा किसी कदम से उलझाव बढ़ेगा। इसलिए वो अपनी कोशिशें बंद करे। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।

Shivakant Shukla
Published on: 31 Jan 2019 1:00 PM IST
पाक विदेश मंत्री द्वारा हुर्रियत नेता से फोन पर बात करने पर भारत ने दी चेतावनी, कहा...
X

नई दिल्ली: भारत ने जम्मू कश्मीर के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए पाकिस्तान को जोरदार फटकार लगाई है। दरअसल, दो दिन पहले पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और हुर्रियत नेता मीरवाईज उमर फारूक के बीच फोन पर बातचीत की थी।

ये भी पढ़ें— राहत फतेह अली खान को ईडी की नोटिस, लाखों डॉलर की स्मगलिंग का आरोप

बता दें कि महमूद कुरैशी ने इस बातचीत में जम्मू कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही थी। इस पर विदेश सचिव विजय गोखले ने बुधवार को पाक उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब किया। गोखले ने इसे पाकिस्तान की ओर से भारत की एकता और स्वायत्ता में दखल देने की कोशिश बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने चेतावनी दी कि पाक की ओर से दोबारा ऐसी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें— पीएम मोदी की मौजूदगी में शहीद औरंगजेब के पिता बीजेपी में होंगे शामिल

गोखले ने कहा कि यह पड़ोसी देश की गलत हरकत है। यह कदम उठाकर पाक ने अंतरराष्ट्रीय रिश्तों के सारे मानक तोड़ दिए हैं। पाक विदेश मंत्री की यह कोशिश सीधे तौर पर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है। गोखले ने पाक उच्चायुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार ऐसा किसी कदम से उलझाव बढ़ेगा। इसलिए वो अपनी कोशिशें बंद करे। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।

ये भी पढ़ें— राम मंदिर निर्माण के लिए संगम नगरी में हो रही धर्मसंसद, भागवत से मिले योगी

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story