×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस ने भी सेना के साहस व बहादुरी को सलाम कर लिया, कुछ को अभी भी सबूत चाहिए

Rishi
Published on: 23 May 2017 9:25 PM IST
कांग्रेस ने भी सेना के साहस व बहादुरी को सलाम कर लिया, कुछ को अभी भी सबूत चाहिए
X

नई दिल्ली : कांग्रेस ने नियंत्रण रेखा से लगी पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को नष्ट करने के लिए सेना द्वारा की गई कार्रवाई का मंगलवार को स्वागत किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने भाजपा सरकार के 'बड़बोलेपन' पर सवाल उठाया और घुसपैठ रोकने में निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, "हम भारतीय सेना की साहस व बहादुरी को सलाम करते हैं। बलों ने नौशेरा में पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट कर दिया, जो पाकिस्तानी आतंकवादियों को दाखिल होने में मदद करती थीं।"

ये भी देखें : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिर करारा जवाब, सीमा पर भारतीय सेना ने पाक चौकियों को उड़ाया

उन्होंने कहा, "हमारे बलों ने 20 व 21 मई को नौगाम सेक्टर में चार आतंकवादियों को मार गिराया था, जिसमें तीन जवान भी शहीद हुए थे।"

सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा, "पाकिस्तान हमारे देश में घुसपैठियों को भेज रहा है और हमारे सुरक्षा बल उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, लेकिन हमारी बड़बोली भाजपा सरकार कहां है। वे पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ को कब रोकेंगे।"

भारतीय सेना ने मंगलवार को दावा किया कि उसने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगी कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को 'दंडात्मक हमले' में नष्ट कर दिया। यह हमला सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ को रोकने के लिए आतंकवाद रोधी रणनीति के तहत किया गया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story