×

जापान से लेकर रूस तक पाकिस्तान की खुलेगी पोल, दुनियाभर में आतंकवाद को फैलाने को लेकर होगा शर्मिंदा होगा पड़ोसी मुल्क

प्रतिनिधिमंडल के साथ रूस जा रहे सपा नेता राजीव राय ने कहा कि यह जरूरी है कि दुनिया भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू पर तौलना बंद करे। उन्होंने कहा, जो देश अंतरराष्ट्रीय मदद लेकर आतंकवाद को पालता है, उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए।

Newstrack          -         Network
Published on: 22 May 2025 11:15 AM IST
Indian All Party Delegation reaches Tokyo
X

Indian All Party Delegation reaches Tokyo (Photo: MEA/X)

जदयू सांसद संजय कुमार झा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को दुनिया के सामने रखने के लिए गुरुवार तड़के टोक्यो पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं जिनका उद्देश्य जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर के नेताओं के साथ मुलाकात कर पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की पोल खोलना है।

साथ ही वे 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की व्यापक लड़ाई पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जानकारी देने का प्रयास करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में राजदूत मोहन कुमार, भाजपा सांसद डॉ. हेमांग जोशी, सीपीआई सांसद जॉन ब्रिटास, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, भाजपा सांसद बृज लाल और भाजपा सांसद प्रदान बरुआ भी शामिल हैं।

बता दें, भारतीय डेलिगेशन इस दौरान जापानी विदेश मंत्री, सांसदों और थिंक टैंकों से मुलाकात करेगा। उनका उद्देश्य भारत का स्पष्ट रुख दुनिया के सामने रखना है। खासतौर पर पहलगाम हमले के बाद भारत का यह मानना है कि आतंकवाद के स्रोत को समाप्त करने के लिए पूरे विश्व को एकजुट होना होगा।

सासंद संजय झा ने बताया कि भारत ने बिना किसी सैन्य या नागरिक ठिकाने को नुकसान पहुंचाए। नौ आतंकी शिविरों को समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा, दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकियों को शरण देता है। ओसामा बिन लादेन जैसे नाम वहीं पाए गए हैं। उनके लिए आतंकवाद एक राज्य नीति बन चुका है।

भारत-पाकिस्तान की तुलना बंद होनी चाहिए

प्रतिनिधिमंडल के साथ रूस जा रहे सपा नेता राजीव राय ने कहा कि यह जरूरी है कि दुनिया भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू पर तौलना बंद करे। उन्होंने कहा, जो देश अंतरराष्ट्रीय मदद लेकर आतंकवाद को पालता है, उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब पश्चिमी देशों में आतंकी हमले होते हैं तो उन्हें आतंकवाद कहा जाता है, लेकिन जब भारत में होता है तो उसे भारत-पाक मसला बता दिया जाता है। यह मानसिकता गलत है।

भारत की कठिनाइयों को दुनिया के सामने लाना जरूरी

आप सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि भारत कभी भी किसी देश की जनता के खिलाफ नहीं रहा। हम सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए लड़ते हैं और चाहते हैं कि दुनिया पाकिस्तान के झूठे प्रचार से सच को अलग कर सके।

जापान को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए

सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने कहा कि उन्होंने जापान में भारतीय राजदूत से मुलाकात की है और चर्चा की रूपरेखा तय की है। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि जापान को आतंकवाद के खिलाफ हमारी इस लड़ाई में साथ आना चाहिए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story