×

रेल कर्मियों ने शुरू किया अभियान, अफसरों की पोल खोलेंगे

Rishi
Published on: 12 Sept 2017 9:23 PM IST
रेल कर्मियों ने शुरू किया अभियान, अफसरों की पोल खोलेंगे
X

योगेश मिश्र योगेश मिश्र

लखनऊ। निरंतर बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं में रेलवे कर्मचारियों की उजागर होती लापरवाही से बचाव के लिये अब रेल के कर्मचारी संगठनों ने पोल खोलो अभियान चला दिया है, जिसमें ये बता रहे हैं कि आखिर किस तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हुक्मरान अपने घरों पर सेवक के रूप में लगाये बैठे हैं।

ये भी देखें:देश में अलग टाइम जोन बनाने की तैयारी, क्यों है जरुरत…क्या होगा फायदा

ये भी देखें:प्रदूषण और शहरीकरण के चलते 687 पौधों और जीवों की प्रजातियां संकट में

इन कर्मचारियों की विडियो क्लिप और उपस्थिति रजिस्टर की फोटोंकॉपी ट्रैक मेनटेनर एसोसिएशन ने रेलवे बोर्ड को बीते दिनों भेज दिया है। रेलवे बोर्ड और एसोसिएशन के बीच हुये खतो किताबत के बाद इन्हे हटाये जाने के आदेश तो जारी हो गये पर ये महज कागजी है।

ये भी देखें:हम भाजपा को नियंत्रित नहीं करते : RSS चीफ मोहन भागवत

ये भी देखें:सवाल तो बनता है! 111 डाॅलर प्रति बैरल पर 65 रू, तो 48 डाॅलर पर 72 रू में पेट्रोल क्यों ?

ट्रैक मेनटेनर बोर्ड को बताया है कि 15 फीसदी कर्मचारी पटरियों की देखभाल करने की जगह रेल अफसरों के घरों पर हैं। यह हालत सिर्फ लखनऊ के दोनों मण्डलों में है। ट्रैक मेनटेनर एसोसिएशन के सहायक सचिव विश्वनाथ सिंह यादव के मुताबिक उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में 6000 गैंगमैन और ट्रैकमैन तैनात हैं। इनमें से आठ सौ अफसर के घर खाना बनाने, बच्चों को स्कूल छोडने आदि घरेलू काम में लगे हैं।

ये भी देखें:AIADMK से आउट हुए दिनाकरन बोले-इस सरकार को भेजूंगा घर वापस

यादव के मुताबिक एसोसिएशन ने पहले भी कई बार रेलवे बोर्ड को ज्ञापन देकर उनके मूल पदों पर वापस भेजने का आग्रह किया गया था ताकि सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके। लेकिन हुआ कुछ नहीं। गौरतलब है कि उत्कल एक्सप्रेस के हादसे की वजह कर्मचारियों की कमी ही रही क्योकि ट्रैक की देखभाल नहीं हो पा रही थी।

ये भी देखें:#IAmGauri protest : लंकेश की हत्या के विरोध में रैली, सैकड़ों की भीड़

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story