×

आज से राजधानी-शताब्दी समेत कई ट्रेनों का बदल जाएगा समय, देखें नया टाइम टेबल

भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन ने 1 दिसंबर यानी आज से ट्रेन खुलने के समय में बदलाव किया है। मुंबई से चलने वाली राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के समय को रिवाइज किया गया है। मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली राजधानी अब आज के बाद बोरीवली में भी रुकेगी।

Newstrack
Published on: 1 Dec 2020 8:52 AM IST
आज से राजधानी-शताब्दी समेत कई ट्रेनों का बदल जाएगा समय, देखें नया टाइम टेबल
X
आज से राजधानी-शताब्दी समेत कई ट्रेनों का बदल जाएगा समय, देखें नया टाइम देबल

मुंबई: भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन ने 1 दिसंबर यानी आज से ट्रेन खुलने के समय में बदलाव किया है। मुंबई से चलने वाली राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के समय को रिवाइज किया गया है। मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली राजधानी अब आज के बाद बोरीवली में भी रुकेगी। वहीं, दूसरी ओर अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस अब अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। साथ ही वेस्टर्न रेलवे ज़ोन की अन्य ट्रेनों की टाइमिंग को भी रिवाइज किया गया है। आईये देखते हैं, किन ट्रेनों में बदलाव किया गया है और उनकी टाइमिंग...

ये भी पढ़ें: शेहला रशीद के पिता ने बेटी को बताया देशद्रोही, DGP को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप

1- ट्रेन नंबर 02951/02952 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस

01 दिसंबर 2020 से मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02951 शाम 5 बजे चलेगी। वहीं पहले यह 05:30 बजे चलती थी। अब यह ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर भी रुकेगी। मुंबई सेंट्रल से चलकर यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम और कोटा में रुकेगी. राजधानी दिल्ली में यह ट्रेन सुबह 08:32 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02952 की बात करें तो ये ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई के लिए शाम 16:55 बजे चलेगी। रिवाइज्ड टाइमिंग के अनुसार, यह ट्रेन कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत और बोरीवली रुकेगी. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल में सुबह 08:35 बजे पहुंचेगी। बता दें कि ये ट्रेनें सप्ताह के सातों दिन चलेंगी।

2- ट्रेन नंबर 02953/02954 मुंबई सेंट्रल - हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस

मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के लिए ट्रेन नंबर 02953 अब अपने समय से आधे घंटे पहले यानी शाम 05:10 बजे चलेगी। बता दें, आज से यह ट्रेन अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। ​मुंबई सेंट्रल से चलने के बाद यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वालसाड़, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा होकर हजरत ​निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी। ये ट्रेन सुबह 09:43 बजे पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन नंबर 02954 हज़रत निजामुद्दीन से शाम 05:15 बजे चलकर मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वालसाड़, वापी और बोरीवली रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें सप्ताह के सातों दिन चलेंगी।

3- ट्रेन नंबर 02009/02010 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस

मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद को जाने वाली यह शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02009 अब आज से 10 मिनट बाद यानी 06:40 बजे से चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद और नादियाड होते हुए दोपहर 01:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन नंबर 02010 अहमदाबद से 02:40 बजे चलकर रात 09:20 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेंगी।

4- ट्रेन नंबर 02244/02243 बांद्रा ​टर्मिनस - कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल

आज से ट्रेन नंबर 02244 सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से सुबह 05:10 बजे चलकर बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा जंक्शन, रतलाम, नागदा होते हुए अगे दिन सुबह 07:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02243 कानपुर सेंट्रल से शाम 06:25 बजे चलकर बांद्रा में अगले दिन शाम 08:55 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेने भी रोजाना चलेंगी।

ये भी पढ़ें: हिंदू महिला ने मुस्लिम पति पर लगाया ये गंभीर आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

5- ट्रेन नंबर 02248/02247 साबरम​ती - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन नंबर 02248 आज शाम 04:50 बजे साबरमती से चलकर महोसाना और पालनपुर होकर सुबह 09:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन अहमदाबाद से चलती थी, लेकिन अब इसे साबरमती से चलाया जाएगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन ग्वालियर से शाम 08:10 बजे से चलकर अगे दिन सुबह 11:50 बजे साबरमती पहुंचेगी।

6- ट्रेन नंबर 02548/02547 साबरमती - अगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल

ये ट्रेन 29 नंवबर से ही अहमदाबाद की जगह साबरमती से चल रही है। ट्रेन नंबर 02548 अब साबरमती से शाम 04:50 बजे साबरमती से चलकर महोसान और पालनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 07:15 आगर कैंट पहुंचेगी। इस प्रकार में वापस में यह ट्रेन अगरा कैंट से रात 10:10 मिनट से चलकर अगले दिन सुबह 11:50 बजे साबर​मति पहुंचेगी। ये ट्रेन सप्ताह में 4 दिन ही चलेगी।

7- ट्रेन नंबर 01104/01103 बांद्रा टर्मिन - झांसी सुपरफास्ट स्पेशल

आज से ट्रेन नंबर 01104 ब्रांद्रा टर्मिनस से झांसी के लिए सुबह 05:10 बजे से चलकर बोरीवाली, वापी, सूरत, भरूच, दाहोड़, रतलाम, नागदा, उज्जैन और मक्सी होते हुए चलेगी। झांसी में यह ट्रेन सुबह 5 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01103 झांसी से शाम 04:50 बजे से चलकर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ये ट्रेन भी सप्ताह में दो दिन चलती है।

8- ट्रेन नंबर 04189/04190 दौंड - ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल

1 दिसंबर यानी आज से ट्रेन नंबर 024189 दौंड से रात 11:10 मिनट पर चलकर वसाई, बोईसार, वापी, वालसाड़, सूरत, भरूच, वड़ोदरा और गोधरा होते हुए दोपहर 01:10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 04190 ग्वालियर से शाम 05:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:20 मिनट पर दौंड पहुंचेगी। ये ट्रेनें भी सप्ताह में प्रतिदिन संचालित होंगी।

Newstrack

Newstrack

Next Story