×

भारत ने स्कूल बस पर करवाया हमला? पाकिस्तान ने लगाया आरोप तो हिंदुस्तान ने किया पर्दाफाश

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि खुजदार में स्कूल बस में हुए एक भयंकर विस्फोट में चार छात्रों सहित छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

Newstrack          -         Network
Published on: 21 May 2025 7:12 PM IST
भारत ने स्कूल बस पर करवाया हमला?  पाकिस्तान ने लगाया आरोप तो हिंदुस्तान ने किया पर्दाफाश
X

MEA Spokesperson Randhir Jaiswal (Photo: Social Media)

भारत के विदेश मंत्रालय ने बलूचिस्तान में एक स्कूल बस पर हुये विस्फोट में भारत की साजिश बताने वाले पाकिस्तान आर्मी के आरोपों के सिरे से खारिज करते हुये कहा कि आतंकवाद के सेंटर होने के कारण इस तरह के दावे करना उनकी आदत सी बन गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तानी सेना की मीडिया सेल ISPR के आरोपों खंडन किया जिसमें कहा कि हमला आतंकवादी राज्य भारत द्वारा योजनाबद्ध और संचालित किया गया था और उसके लोगों ने अंजाम दिया गया था।

आतंकवादी घटना में भारत के शामिल होने के दावे पर पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुये विदेश मंत्रालय कहा कि भारत , स्कूल बस पर हुये हमले पर अपना शोक प्रकट करता है। हालांकि, आतंकवाद के केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी खुद की बड़ी विफलताओं को छिपाने के लिए पाकिस्तान के लिए अपने सभी मुद्दों के लिए भारत को दोष देना उसकी आदत सी बन गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि दुनिया को धोखे का प्रयास अब विफल होने लगा है। ISPR ने हमले में भारत के शामिल होने का कोई सबूत नहीं दिया साथ ही ये दावा किया कि भारत ने प्रॉक्सीज छोड़ रखे हैं।

हमले में 4 छात्रों की मौत

बता दें, हमले को लेकर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि खुजदार में स्कूल बस में हुए एक भयंकर विस्फोट में चार छात्रों सहित छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत हे बलूचिस्तान

बलूचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे अधिक संसाधन संपन्न लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। बलूचिस्तान लंबे समय से आजादी की मांग को लेकर उग्रवाद से प्रभावित है। वहां के लोकल लोगों ने पाकिस्ताना शोषण से तंग आकर हथियार उठा लिए हैं।

भारत ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के उपर किया था हमला

भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन, मिसाइलों और लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके चार दिनों की झड़पों के बाद सैन्य कार्रवाई को समाप्त करने केयह झड़पें 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए भारत द्वारा 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुईं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story