TRENDING TAGS :
खतरनाक जंग के बीच भारत का मिशन 'ऑपरेशन सिंधु', मौत के मुंह से बचाए गए सैकड़ों जानें!
Operation Sindhu: ईरान-इजराइल युद्ध के बीच भारत ने 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत अपने नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकालना शुरू किया है। अब तक 517 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं। सरकार राहत कार्यों में जुटी है।
Operation Sindhu
Operation Sindhu: इजराइल और ईरान के बीच मिसाइलों और ड्रोन से छिड़ी भयानक जंग के बीच भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित ईरान से वापस लेकर आ रहा है। इसे लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंधु' लॉन्च किया है, जिसके तहत अब तक 517 भारतीय सकुशल घर लौट चुके हैं। विदेश मंत्रालय की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में 10,765 भारतीय फंसे हुए हैं, और भारत सरकार उन्हें वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
आज ईरान से भारत पहुंची तीसरी फ्लाइट, राहत की मिली सांस
'ऑपरेशन सिंधु' के तहत शनिवार, 21 जून को ईरान से भारतीयों की तीसरी फ्लाइट भारत पहुंची। तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से 117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया। बता दें कि बीते दिन यानी 20 जून को ईरान ने इजरायल के जंग के बीच भारतीयों के लिए अपना एयरस्पेस भी खोल दिया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह फ्लाइट 21 जून को सुबह 3:00 बजे नई दिल्ली में उतरी। 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत अब तक 517 भारतीय नागरिक ईरान से सकुशल लौट चुके हैं।
इससे कुछ ही घंटे पहले, शुक्रवार (20 जून) देर रात, मशहद, ईरान से एक और फ्लाइट 290 भारतीय छात्रों को लेकर भारत पहुंची थी।
लौटे हुए भारतीयों का दर्द
ईरान से लौटे जफर अब्बास नकवी ने उस खौफनाक मंजर को बयां करते हुए कहा, "जब हमले शुरू हुए, हम दहशत में थे! हमने तुरंत भारत सरकार से संपर्क किया। उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की। हम शब्दों में अपना आभार व्यक्त नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमारे लिए सारे इंतजाम किए।"
जिया कुलसुम ने भी अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, "ईरान में हम बहुत परेशान थे, पूरी तरह से दहशत में थे। सरकार ने हमारा बहुत साथ दिया और हमें सुरक्षित अपने वतन पहुंचा दिया।"
पहली फ्लाइट में 110 छात्रों को लाया गया था
'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से 110 छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट गुरुवार (19 जून) तड़के दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी थी। छात्रों के इस पहले बैच को, जो सभी उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी से थे, ईरान से सड़क मार्ग द्वारा आर्मेनिया लाया गया, फिर फ्लाइट से दोहा और वहां से दिल्ली लाया गया था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!